शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

मानव तस्करी के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में ,ढीमरखेड़ा क्षेत्र से नबालिका को गायब कर बांदा में पैसे लेकर करा दी थी शादी

कटनी -:जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर टीमें लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं। जहां पुलिस ने टीम नकली आयल, नकली घी आदि का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही है तो दूसरी ओर माफियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। दो दिन पहले ही माफिया के कब्जे से एक करोड़ की भूमि मकान खाली कराने की कार्रवाई की गई तो इससे पहले जबलपुर में रासुका के आरोपी रज्जाक की कटनी से जारी बंदूकों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी हुई थी।

            इसी कड़ी में जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक मानव तस्करी का मामला सामने आने के बाद पुलिस की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए काम किया। जिसमें न सिर्फ एक नबालिका का दस्तयाब किया बल्कि मानव तस्करी से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। साथ की मानव तस्करी से जुड़े आरोपियों के अन्य तार भी जोड़े जा रहे हैं।

            जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा क्षेत्र से एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी, जिसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ की। मामले जब पूछताछ की गई तो क्षेत्र की ही राधा बाई नामक महिला पर पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने महिला की खोजबीन प्रारंभ की तो वह पनागर जबलपुर में मिली। जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लापता किशोरी को उसने कुछ लोगों की मदद से बांदा उप्र निवासी राजेन्द्र प्रजापति को एक लाख 10 हजार रूपये लेकर शादी कराई है।

            मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो अलग-अलग टीम बनाई गई। जिसमें थाना प्रभारी उपपुलिस अधीक्षक शेखर दुबे, निरीक्षक अर्चना सिंह और एनकेजे थाना प्रभारी के साथ दो अलग-अलग टीमें बनाई गई। एक टीम ने बांदा उप्र के खाईपार पुलिस चौकी की मदद से नबालिक को दस्तयाब किया और उसके जेठ बाबूलाल प्रजापति को पकड़कर साथ में लेकर आई। वहीं दूसरी टीम ने राधा बाई की सहयोगी गढ़ी मलेहरा निवासी पुष्पा राजपूत को सतना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राधा किशोरी को साथ में लेकर घूमती थी और बहलाकर अपने साथ ले गई और पुष्पा की मदद से पैसे लेकर उसकी शादी करा दी। पुलिस को पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं और उसके आधार पर मानव तस्करी से जुड़े अन्य मामलों के खुलासों के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

बुधवार, 22 सितंबर 2021

बड़वारा के लखाखेरा में हुआ सघन वृक्षारोपण, जनहित में आरएसएस ने रोप 51 पौधे।

कटनी - "वर्तमान परिदृश्य में कोविड-महामारी के दूसरी लहर दौरान हम सभी ने देखा कि किस तरह ऑक्सीजन की कमी चारों और बनी रही। ऑक्सीजन के प्राकृतिक निर्माता के रूप में और प्रकृति के तापमान को नियंत्रित रखने में वृक्षों की बहुत बड़ी भूमिका है। भारत में प्रत्येक व्यक्ति के औसत में 28 वृक्ष ही बचे हैं भविष्य में किसी भी तरह के प्राकृतिक असंतुलन को रोकने के लिए हम सभी को पौधारोपण के साथ-साथ उनकी जीवन भर रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में भी तेज गति से काम करने की आवश्यकता है- उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के पर्यावरण एवं  संरक्षण गतिविधि प्रांत संयोजक रामकृष्ण जी ने बड़वारा के लखाखेरा  में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश भर के  प्राकृतिक रूप से संरक्षित कई स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  लखाखेरा में फलदार एवं औषधीय वृक्षों का पौधारोपण किया गया और गौ पूजन के माध्यम से उपस्थित समस्त जनों को गौ संरक्षण एवं प्रकृति के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

 इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी,पद्मेश गौतम,ब्रजेन्द्र प्रताप  सिंह,सुशील राय, राजेश सिंह,धीरेन्द्र सिंह,महेन्द्र जायसवाल,खेमचंद यादव,सर्वेस राय,केतन गर्ग ,अनुराग गुप्ता,शुभम श्रीवास,अनुराग सिंह,विकास यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

"कहानी सच्ची है" - पैरों में दर्द के कारण दुक्खो बाई ने अपने घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लगवाया कोविड-19 का टीका

छिंदवाड़ा-:कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के फील्ड स्तर के अमले द्वारा घर-घर जाकर लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित कर रही हैं। इसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है। टीकाकरण महाअभियान 3.0 के अंतर्गत लोग पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं। इसका एक अनुपम उदाहरण छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत करनपिपरिया के ग्राम गुद्दम में देखने को तब मिला, जब इस गांव की रहने वाली 71 वर्षीय श्रीमती दुक्खो बाई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या परतेती की प्रेरणा से 18 सितंबर को वैक्सीन लगवाने टीकाकरण सेंटर पहुंचीं। श्रीमती दुक्खो बाई के पैरों में दर्द रहता है और वह ठीक से चल नहीं पाती हैं, किन्तु टीकाकरण के प्रति उत्साह होने के कारण वे अपने घर के घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा दुक्खो बाई को वैक्सीन लगाई गई। दुक्खो बाई का टीकाकरण को लेकर जो उत्साह है, वह अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहा है।

मेडिकल स्टोर्स में अनियमिततायें पाये जाने पर 4 दुकानों के लाईसेन्स किये गये निलंबित ,खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

कटनी :- खाद्य एवं औषधि प्रशासन कटनी द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर 4 मेडिकल दुकानों के लाईसेन्स निलंबित किये गये हैं। इनमें ऋषिका मेडिकल झण्डा बाजार कटनी का लाईसेन्स 15 दिवस के लियेअग्रवाल ड्रग हाउस बरही का लाईसेन्स 12 दिवस के लियेशुभ मेडिकल स्टोर बरही का लाइसेंस 5 दिवस के लिये और कटनी के शिव शक्ति मेडीकल स्टोर का लाईसेन्स 7 दिवस के लिये निलंबित किया गया है। इस अवधि में दुकान संचालक दवाओं का क्रय-विक्रय नहीं कर सकेंगे।

            औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह ने बताया कि संबंधित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर इन मेडिकल स्टोर्स के लाईसेन्स निलंबित किये गये हैं। इनमें दवाईयों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नहीं होनावेटेनरी दवाईयों एवं अवसान तिथि बीत चुकी दवाईयों का संधारण नियमानुसार करना नहीं पाया गया। जिसके बाद संबंधित संचालकों को पाई गई अनियमितताओं के आधार पर शोकॉज जारी किये गये थे। संचालकों के द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गयाप्रस्तुत जवाब में उक्त संचालकों द्वारा संतोषजनक प्रस्तुत नहीं कर पाने पर लाईसेन्स निलंबन की कार्यवाई खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा की गई है।

सोमवार, 20 सितंबर 2021

सिक्के स्वीकार न करने पर हो सकती है कार्यवाही ,

पन्ना -: अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष बशु द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 50 पैसे, 1 रूपये, 2 रूपये, 5 रूपये और 10 रूपये मूल्य के सिक्के जारी किये जा रहे हैं। ये सभी सिक्के वैध मुद्रा हैं। इनमें लेन-देन करना अनिवार्य है। इन सिक्कों में लेन-देन करें, सिक्काकरण अधिनियम 2011 की धारा 06 में प्रदत्त अधिकार के अंतर्गत जारी सिक्के भुगतान के लिये वैध मुद्रा है। वशर्ते की सिक्को विरूपित न किया गया हो और सिक्के का बजन निर्धारित बजन से कम न हो ऐसे सिक्के वैध मुद्रा की श्रेणी में आते हैं। अगर सिक्के को वैध मानते हुये लेन-देन नहीं किया जाता तो सिक्काकरण अधिनियम 2011 की धारा 06 के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है।

इस संबंध में सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि सिक्के वैध मुद्रा है दुकानदार अथवा व्यवसायी ग्राहकों से स्वीकार करें। सिक्कों को स्वीकार न करना भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए दुकानदारों एवं व्यवासायिओं को सलाह दी जाती है कि 1, 2 एवं 5 रूपये के सिक्के लेन-देन करते समय स्वीकार करें। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध दण्डनीय कार्यवाही की जा सकती है।

उचित मूल्य दुकान हदरहटा के विक्रेता के विरुद्ध बरही थाने में एफआईआर दर्ज ,

कटनी :- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर उचित मूल्य दुकान हरदहटा के विक्रेता सुनील मिश्रा पिता देवशरण मिश्रा के विरुद्ध बरही थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। संबंधित द्वारा उपभोक्ता सिल्क की राशि 55 लाख 60 हजार नौ सौ इकत्तीस रुपये अपने पास रखकर कर शासन को हानि पहुंचाई गई। जिस पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. खितौली के प्रशासक एस.के. जैन और अरविन्द पाठक नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जबलुपर द्वारा बरही थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाना बरही द्वारा प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई है।

            सहायक आयुक्त सहकारिता अरुण मसराम ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खितौली अंतर्गत संचालित उचित मूल्य दुकान हरदहटा के विक्रता सुनील मिश्रा ग्राम करेला तहसील बरही द्वारा समिति की उपभोक्ता सिल्क एवं उपार्जन की घटी की राशि 55 लाख 60 हजार रुपये अपने पास रखकर शासन को हानि पहुंचाई गई है।

            इस संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता कटनी द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण की जांच के लिये वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक कपिल देव सिंह और एच.एन. प्रजापति को शामिल कर जांच दल गठित किया गया था। जांच में दोषी पाये जाने पर सुनील मिश्रा के विरुद्ध बरही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है।

कटनी जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ की प्रथम बैठक संपन्न, हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय

कटनी-:मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स संघ द्वारा मान्यता प्राप्त कटनी जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ की प्रथम बैठक आईसीएच बरगवां में गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम नवगठित जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मनोध्या, सचिव आलोक जोसफ और कोषाध्यक्ष के एल कनकने ने संघ के उद्देश्य और नियमावली की जानकारी से संघ के सदस्यों को अवगत कराया। इसके बाद सभी सदस्यों ने अपना परिचय प्रदान किया। बैठक की शुरुआत में ही हाल ही में दिवंगत जिले की खेल विभूतियों हॉकी कटनी के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी सुबीर चतुर्वेदी तथा शैलेश चंदेल के प्रति सभी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनिट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक के द्वितीय चरण में संघ की आगामी रणनीति एवम् खेल कैलेंडर निर्धारण को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्व सम्मति से प्रत्येक माह एक खेल आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसकी शुरुआत आगामी नवंबर माह में 100 मीटर दौड़ स्पर्धा के आयोजन के साथ की जाएगी। यह प्रतियोगिता 35 से 90 + आयु के पुरुष व महिला प्रतिभागियों के लिए अलग अलग आयु वर्ग के तहत आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी किए जाने का निर्णय लिया गया। संघ का प्रयास रहेगा कि बढ़ती उम्र के साथ खेल विधा से जुड़े लोगों सहित अन्य सभी स्वस्थ और चुस्त रहें। बैठक में संघ के सदस्य फारुख अंसारी, देवी सिंह, विभाष पाटिल, प्रशांत पचौरी, अशोक राव, डिंपल रजक, जगत सिंह विष्ट, पी एस बैरागी, सुनील रजक, ब्रजमोहन प्यासी एवम् आदेश खरया की मौजूदगी रही। संघ की सदस्यता एवम् प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मानोध्या, सचिव आलोक जोसफ, कोषाध्यक्ष के एल कनकने तथा मीडिया प्रभारी आदेश खरया से संपर्क कर सकते है।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "


रविवार, 19 सितंबर 2021

अल्प प्रवास पर कटनी पहुँचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे पर बयान , कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कटनी -: अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का मुड़वारा स्टेशन में भाजपा नेताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कई विषयों में चर्चा दौरान पंजाब के सीएम रहे कैप्टन अरविंदर सिंह के इस्तीफे देने बयान देते हुए कहा ये उनका आंतरिक मामला है लेकिन इसके बाद अरमिंदर सिंह जी कहा वो कहा वो चिंता का विषय है उन्होंने आगे कहा की अगर नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री बनेंगे तो मैं विरोध करूंगा। अगर वो सीएम बनते है तो इससे देश की सुरक्षा को खतरा है। मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का अध्यक्ष क्यो बनाया। जिस प्रान्त की सीमाएं पड़ोसी देश से मिलती हो जिनके सम्बधों से देश को खतरा हो। वो लम्बे समय तक पंजाब के सीएम रहे अरमिंदर जी ने ये आरोप लगाया सोनिया गांधी जी इस स्थिति को स्पष्ट कीजिए।

रेल्वे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

गृह मंत्री का मुड़वारा स्टेशन पर शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप दुबे,गोविन्द प्रताप सिंह,नितिन पांडेय,जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंह,राजा चौरसिया,दीपकगोस्वामी,अमित तिवारी ,अजय माली,आशीष गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तथा भौगोलिक केन्द्र विन्दु करौंदी का छायाचित्र भेंट किया।



शनिवार, 18 सितंबर 2021

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

जबलपुर-: #AzadiKaAmritMahotsav  पर बलिदानी पिता-पुत्र की प्रतिमा पर किए श्रद्धा-सुमन अर्पित ,केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 164वें बलिदान दिवस पर आज  जबलपुर के मालगोदाम चौक पहुँचकर यहाँ स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

            केन्द्रीय गृह मंत्री शाह को मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कुलस्ते ने स्वाधीनता आंदोलन के नायक राजा शंकरशाह  एवं कुंवर रघुनाथ शाह की मंडला जिला स्थित पवित्र जन्म स्थली और रामनगर मंडला में स्थापित गोंडवाना साम्राज्य के राजस्तंभ का चित्र भेंट किया।

                आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री चौहान ने गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की बलिदान गाथा का स्मरण किया। गोंडवाना साम्राज्य के राज परिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत के रजवाड़ों में प्रथम बलिदानी होने का गौरव हासिल है, जिन्हें तोप के मुँह से बांध कर मृत्यु दी गई।

कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, राकेश सिंह , गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , जबलपुर जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहुलाल , नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, राज्यसभा सांसद संपतिया उइके और विधायक नंदनी मरावी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

केंद्रीय मंत्री ने बेरोजगारी मुद्दे पर कहा 13 भाजपा के तो 60 साल कांग्रेस के रहे उन्होंने क्या किया, डीजल पेट्रोल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होते है तय।

कटनी - निजी कार्यक्रम में शामिल होने कटनी पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। जहां केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह ने एसपी कलेक्टर से बैठक कर कई विषयो पर की चर्चा। आपको बता दे हाल ही में भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी घनश्याम चावला का आकस्मिक निधन हुआ था जिनके निजी कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कटनी आए हुए थे जहां उन्होंने परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। वही आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा समर्पण सप्ताह चलाए जाने मीडिया को बताया कि भाजपा द्वारा आज पूरे देश मे रचनात्मक एवं विकासपूर्ण कार्यक्रम किए जा रहे हैं कटनी में भी वृक्षारोपण व महावैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है हालांकि जब उनसे जब पूछा गया कि मोदी जी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाने जा रहा है तो इसमें मंत्री जी ने बताया कि देखा जाए तो अटल जी के 5 साल और मोदी जी के 7 साल मिलाकर 13 साल हुए बाकी 60 साल कांग्रेस की ही सरकार रही तो उन्होंने रोजगार को लेकर क्या किये वही मोदी जी की केंद्र सरकार लगातार रोजगार देने की कोशिश कर रही है जो जारी रहेगा। बाकी जो ये कर रहे हैं उनका धर्म है लेकिन हिसाब रखना चाहिए। रही बात डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो की तो ये दुनिया के बाजारों के हिसाब से चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होते है। खैर मंत्री जी कुछ भी कहे लेकिन मंहगाई व बेरोजगारी की मार खा रही जनता अब हाय तौबा करते नजर आ रही है।


 


मंगलवार, 14 सितंबर 2021

उमरियापान पुलिस ने डुंडी में हुई हत्या के मामले का 48 घंटे के अंदर किया खुलासा , जादू टोने के शक पर की थी युवक की हत्या

कटनी -: उमरियापान थाना क्षेत्र के डुंडी गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। बताया जाता है कि युवक की हत्या जादू-टोना करने केषक पर 5 लोगों ने मिलकर की थी, जिसमें दो किषोर भी षामिल हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है।  

पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि 11 सिंतबर को डायल-100 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेन रोड से डूंडी बस्ती जाने वाले साईड रोड पर एक व्यक्ति खून से लथपथ गम्भीर हालत में पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची तो पाया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है, जिसके सिर पर गम्भीर चोट के निशान हैं। मृतक की पहचान सुरेश कोल पिता सुखलाल कोल 47 वर्ष निवासी ग्राम डुंडी के रूप में की गई। प्रथम दृश्टया हत्या का मामला मानकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ की। एसपी के मार्गदर्षन व एएसपी मनोज केडिया के निर्देषन में एसडीओपी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी एवं थाना प्रभारी उमरियापान गणेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

विवेचना के दौरान टीम को संदीप उर्फ बड्डू कोल, राजन उर्फ छुट्टू कोल, अज्जू उर्फ अजय कोल व दो किषोरों पर शंका हुई। पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने जादू-टोने के शक पर सुरेश कोल की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी उमरियापान गणेश विश्वकर्मा, कार्यवाहक एसआई राजकुमार झारिया, एएसआई रामेश्वर तिवारी, अवधभूषण दुबे, प्रधान आरक्षक शैलेश दमोहिया, आरक्षक रत्नेश दुबे, योगेश पटेल, मोहन मुवेल,  भाग सिंह की प्रमुख भूमिका रही। 

--------------------------

सोमवार, 13 सितंबर 2021

अचानक कटनी पहुंचे आईजी,अधिकारियों की ली बैठक , लंबित मामलों का निराकरण करने, त्वरित न्याय दिलाने दिए निर्देश

कटनी :- सोमवार को अचानक उमेश जोगा पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर कटनी पहुँचे और अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पदस्थ राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में बैठक ली। जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया । बैठक में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन द्वारा जिले में लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यालय / थानों में आने वाले आवेदकों की स्वयं समस्याओं को सुनने व शिकायतों का समयावधि में त्वरित वैधानिक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधिकारी, कर्मचारी आम जनता से सौम्यतापूर्वक व्यवहार करें , किसी भी व्यक्ति से गाली - गलौज , मारपीट नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया । अपराधों की समीक्षा पर विगत वर्ष की तुलना में जिन - जिन अपराधों में वृद्धि हुई है , उन सभी अपराधों के बढ़ने के कारणों एवं घटनास्थल जाकर अपराधों की समीक्षा कर निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया । न्यायालय में लंबित अपराधों की मॉनीटरिंग कर साक्षियों को नियत पेशी दिनांक को अनिवार्य रूप से उपस्थित कराने एवं अभियोजन अधिकारियों से सतत् समन्वय स्थापित कर प्रकरणों में शत - प्रतिशत सजा कराये जाने के लिये निर्देशित किया गया।


11 प्रकरणों की हुई समीक्षा

 पूर्व वर्ष के 19 चिन्हित प्रकरण एवं इस वर्ष चिन्हित 11 प्रकरणों की समीक्षा आईजी ने कर सभी प्रकरणों में निर्णय कराया जाकर सजा कराये जाने एवं गंभीर प्रकरणों को चिन्हित प्रकरणों की श्रेणी में चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया । अनुभाग / थाना क्षेत्र में निवासरत् गणमान्य नागरिकों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार एवं समन्वय रखने , जिले में हो रही अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिये आसूचना संकलन को मजबूत बनाने एवं नगर / ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त कर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं क्षेत्र के सभी गुण्डे , बदमाशों पर पूर्णतः नजर रखने व घटना घटित करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया , जिससे कि सम्पत्ति संबंधी अपराधों में भी कमी लाई जा सके । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों / थाना प्रभारियों को पूर्ण व्यावसायिक दक्षता से अपराधों की विवेचना करने व विवेचना का स्तर अच्छा बनाये रखने की समझाइश दी गई , जिससे कि अधिक से अधिक प्रकरणों में आरोपियों को सजा हो सके ।


पुलिस कर्मियों को तत्काल उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सुविधा

 पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पदस्थ पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को किसी भी बीमारी से ग्रसित होने पर उन्हें तत्काल आवश्यक इलाज मुहैया करायें तथा वर्तमान में कोरोना एवं डेंगू के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये सभी कार्यालयों , थानों , रक्षित केन्द्र एवं शासकीय आवासों में दवाइयों का छिड़काव करने , साफ - सफाई रखने एवं शासन द्वारा कोरोना हेतु जारी गाइडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में अवैध शराब , जहरीली शराब बनाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

रविवार, 12 सितंबर 2021

कुत्तों को पकड़ने में नगर निगम तो नही कर रहा क्रूरता , जांच करेंगे नगर पुलिस अधीक्षक , शहर के नागरिक के ट्वीट पर एसपी ने कोट ट्वीट कर दी जानकारी


कटनी -: शहर के आवारा कुत्तों को पकड़ने में नगर निगम के कर्मचारी क्रूरता तो नहीं कर रहे हैं। अब इस मामले की जांच शहर के नगर पुलिस अधीक्षक करेंगे। यह कोई शासन का आदेश नहीं है बल्कि यह पुलिस अधीक्षक ने रिट्वीट करके जानकारी दी है। दरअसल शहर में नगर निगम की हाका गैंग द्वारा आवारा कुत्तों और मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

https://twitter.com/priyajain188/status/1436349232751923208?s=19

ऐसे में एक नागरिक प्रियांशु जैन ने ट्विटर पर नगर निगम की हांका गैंग द्वारा पकड़े जा रहे कुत्तों के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मामले में एसपी को ट्वीट किया था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि यदि आपने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है तो नगर पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करेंगे और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ट्वीट करने वाले प्रियांशु का कहना था कि जिस तरह का तरीका नगर निगम अपना रही है, वह क्रूरता की श्रेणी में आता है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

शनिवार को जिले में 56 खण्डपीठों पर आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत , प्री-लिटिगेशन में 2239 तथा न्यायालय में लंबित 1963 प्रकरणों का हुआ निराकरण

कटनी :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार श्यामाचरण उपाध्यायप्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरणकटनी के मागर्दशन मेंदिनेश कुमार नोटियाजिला न्यायाधीश/सचिव तथा मनीष कौशिकजिला विधिक सहायता अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला न्यायालय कटनी एवं तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़बरहीढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में गतदिवस 11 सितम्बर 2021 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

            उक्त अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक0प्र0 उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणन्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तवन्यायाधिपति0प्र0 उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशिष्ट आतिथ्य में नेशनल लोक अदालत का ऑनलाईन शुभारंभ किया गया।

            नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामाचरण उपाध्याय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्षद्वारा एवं समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ता संघ कटनी के पदाधिकारीगण तथा अधिवक्तागण एवं जिला न्यायालय कटनी के कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

            

उक्त लोक अदालत में प्री-लिटिगेशनबिजलीआपराधिकमोटर दुर्घटना दावावैवाहिक समेत पक्षकारों के आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिले में लोक अदालतों की 56 खण्डपीठों का गठन किया था। लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 5832 प्रकरण रैफर्ड किए गए एवं न्यायालय के 4435 प्रकरणों को रैफर किया गया। प्री-लिटिगेशन में 2239 प्रकरण निपटे जिससे 2294 लोग लाभांवित हुए एवं इन प्रकरणों में 60,51,099/- रूपए की राशि अवार्ड की गई। इसी अनुक्रम में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 1963 प्रकरण निपटाये गए जिससे 2507 लोग लभान्वित हुए एवं जिसमें राशि रूपए 2,95,94,427/-  अवार्ड की गई।

            कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर0पी0 सोनी की खण्डपीठ द्वारा पारिवारिक विवाद के मामलों में 61 पति-पत्नी का समझौता कराया गया जिसमें वह राजीखुशी से साथ में रहने हेतु सहमत हुए।

            इसी तरह जिले में आयोजित लोक अदालत के अन्य विभाग जैसे कलेक्ट्रेट के 1542, पुलिस परामर्श केन्द्र के 27, नगर निगम के 480 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

            इस प्रकार उक्त नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों ने आपसी समझौते के आधार पर बड़ी संख्या में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाते हुए लाभ प्राप्त किया गयाजिसके संबंध में चयनित प्रकरणों की सक्सेस स्टोरी निम्नलिखित है। 

जमीनी विवाद में 80 साल के बड़े भाई का छोटे भाई के लिये छलका प्यार , जमीन का टुकड़ा किया भेंट

कटनी:- गतदिवस 11 सितम्बर को जिला न्यायालय कटनी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 80 साल के दो भाईयों प्रेमा एवं भगवान दास पिता हुलाली राठौर के मध्य जमीन संबंधी विवाद विगत कई वर्षो से सूर्यप्रकाश शर्माजिला न्यायाधीश के न्यायालय में लंबित था। उक्त प्रकरण का निराकरण बड़े भाई प्रेमा के हक में व्यवहार न्यायाधीश के न्यायालय द्वारा किया गयाजिसकी अपील छोटे भाई भगवानदास द्वारा सूर्यप्रकाश शर्माजिला न्यायाधीश के न्यायालय में की गयी।

            मामले का निराकरण गुण-दोष के आधार पर किये जाने से पूर्व समझाईश दिये जाने पर बड़े भाई प्रेमा द्वारा जमीन का एक टुकड़ा अपने छोटे भाई भगवानदास को उपहार स्वरूप देने हेतु सहमति दी गयी। तदनुसार मामले का निराकरण आपसी रजामंदी के अनुसार किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दोनों पक्षों का मुंह मीठा कराकर बडे भाई द्वारा दिखाये गये बड़प्पन एवं प्यार की सराहना की।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 17 वर्षीय किशोर सहित 2 गिरफ्तार, 140 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

जबलपुर-: पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा एक 17 वर्षिय किशोर एवं एक युवक को 140 नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है

                थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज  दिनांक 11-9-21 की रात्रि लगभग 1-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि घसिया कालोनी ठक्कर ग्राम शौचालय के सामने 2 लड़के जिनमें एक लड़का काले रंग की शर्ट पहने है लम्बे बाल तथा दूसरा लड़का लाल रंग की हाफ टी शर्ट पहने है, दोनों जहरीले   प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन विक्रय करने हेतु खडे है सूचना पर उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अंसोलिया एवं आरक्षक रामजी पाण्डे द्वारा मुखबिर के बताये स्थान घसिया कालोनी शौचालय के पास  दबिश दी गयी जहां  मुखबिर के बताये हुलिये के खडे 2 युवक पुलिस केा देखकर भागने लगे,  जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम  अभिलाष जाट उम्र 29 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग तथा दूसरे ने नाम बताते हुये उम्र 17 वर्ष बतायी ।  दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर अभिलाष जाट  एक पीले रंग के थैले में सफेद पारदर्शी 10 एमएल की 70 नग  इंजैक्शन रखे मिला जिनके ऊपर कागज की चिट निकाल दी गयीं थी पूछने पर अभिलाष ने एविल इंजेक्शन होना बताया, तथा 17 वर्षिय किशोर एक  काली रंग की पालीथीन में  ब्यूपिन कम्पनी के 2 एमएल के 70 नग  इंजेक्शन रखे मिला। दोनों से 70 नग एविल इंजैक्शन एवं 70 नग ब्यूपिन इंजैक्शन जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध 328 भादवि एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त नशीले इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्ंबध मे पूछताछ जारी है।

छात्रवृत्ति के लिए एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, वाटर कैनन व बल प्रयोग के बाद हुई गिरफ्तारी।

कटनी :- मध्यप्रदेश में छात्रवृत्ति का मामला हो या सरकारी नौकरी के होने वाली परीक्षाओं में धांधली ये दोनों ही मुद्दे अब राजनैतिक रूप ले रहे है जिसके लिए अब जिला एनएसयूआई ने एक कदम आगे उठाते हुए तिलक राष्ट्रीय कॉलेज में प्रदर्शन कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही 4 थानों के प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ओर समझाइश देने लगा लेकिन बात जब समझाई से नही बनी तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग करना शुरू कर दिया जिसके बाद प्रदर्शन और उग्र रूप ले लिया और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एनएसयूआई के तिलक राष्ट्रीय कॉलेज के इकाई अध्यक्ष अजय खटीक समेत 25 लोगो की गिरफ्तारी की। वही पूरे मामले पर तहसीलदार सन्दीप श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रवृत्ति कई बार समय पर नही आती उसी के लिए आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने तिलक कॉलेज के पास प्रदर्शन किया। जिन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। बातो को नही मनाने पर 20 से 25 लोगो की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल अब देखना ये एनएसयूआई की ये गिरफ्तारी कोई रंग ला पाएगी या फिर छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऐसे ही तरसना पड़ेगा। 

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

सांसद प्रतिनिधि गौतम ने दिया लास्ट अल्टीमेटम, विधुत विभाग ने आनन फानन में शुरू किया फेल ट्रांसफार्मर बदलना

बड़वारा :- बिजली की समस्या से जूझ रहे बड़वारा विधानसभा के ढीमरखेडा विकासखंड क्षेत्र में किसानों व ग्रामीणों को राहत देने आखिरकार विधुत विभाग ने मैदानी कसरत शुरू कर दी है। दो दिनों में क्षेत्र में सात ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। शुक्रवार तक ग्राम खमतरा में कई दिनों से फेल पडे 2 ट्रांसफार्मर, झिन्नापिपरिया में 1, बरही में 1, पोंडीखुर्द में 1, मुरवारी में 1 एवं ग्राम धरवारा में 1 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है। 

गौरतलब है सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बिजली समस्याओं को लेकर विभाग को पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते हुये अनशन की चेतावनी दी थी। जिस पर विधुत विभाग के अधिकारियों के कान खडे हो गए। आनन फानन में अब फेल पडे ट्रांसफार्मर को बदलने कसरत शुरू कर दी गई है। जिससे किसानों व ग्रामीणों में बिजली  समस्याएं जल्द दूर होने की उम्मीद जगी है। जानकारी अनुसार ढीमरखेडा विकासखंड क्षेत्र में लगभग एक सैकड़ा ट्रांसफार्मर फेल पडे है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी फेल ट्रांसफार्मर बदलने लगातार प्रयास किए  जाएंगे।

खुद को गोली मार युवक ने की आत्महत्या की कोशिश , पुलिस जांच में जुटी

कटनी-: कोतवाली थाना क्षेत्र के संत नगर ईलाके में गोली चलने का मामला सामने आया है। खास बात ये है कि युवक ने खुद पर गोली चला कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया है। बताया जाता है  कोतवाली थाना क्षेत्र के संत नगर का रहने वाला रजनीश टीपा कुछ दिनों से पत्नी और परिवार से अनबन होने के चलते किराए के मकान में अपने मासूम बेटे के साथ रहता था। आज शुक्रवार की दोपहर अचानक मकान मालिक ने बंदूक चलने की आवाज सुनी तो रजनीश टीपा के कमरे की ओर दौड़ा जहां टीपा ने खुद को गोली मार लिया था मकान मालिक ने आनन फ़ानन में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर फुंची पुलिस ने  बंदूक को जब्त कर पंचनामे की कार्यवाही पूरी करते हुए घायल को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल किया रवाना, जहां घायल का इलाज जारी। बहरहाल युवक ने खुद को गोली क्यों मारी इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

ट्रिपल हत्याकांड का विचाराधीन कैदी फरार, ड्यूटी में तैनात 4 पुलिसकर्मी निलंबित

कटनी -: जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक कैदी शुक्रवार की सुबह अपने दो साथियों की मदद से पुलिस को चकमा दे कर फ़रार हो गया। बताया जाता है कि कैदी देवी सिंह उर्फ अजय सागर जिले के महोरी गांव का निवासी है, जिसे सन 2016 में धारा 302, 307 सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी देवी सिंह को विजयराघवगढ़ के पडख़ुरी में ससुर और दो सालों की हत्या के आरोप में पकड़ा गया था। उस समय देवी के हमले से किसी तरह सास बच पाई थी, लेकिन उस हमले में वह भी गंभीर रुप से घायल हो गई थी।कटनी पुलिस के उप अधीक्षक मनोज केड़िया के अनुसार देवी सिंह बीते कुछ दिनों से बहुत बीमार चल रहा था और शरीर में हीमोग्लोबिन की कमीं के कारण ब्लड चढ़ाने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह देवी सिंह ने अपने दो साथियों की मदद से हंथकड़ी तोड़ा और पुलिस को चकमा दे कर फ़रार हो गया। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि चार चार पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बाद भी उसे हथकड़ी तोडऩे का मौका कैसे मिल गया खास बात ये कि उसके उन दो साथियों को उसके पास जाने का मौका कब मिल गया जो उसके साथ कुछ दिनों पहले तक जेल में थे। जाहिर तौर पर यह पुलिस की बड़ी लापरवाही है जिसके चलते देवी सिंह को निकलने का मौका मिल गया। हालांकि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है साथ हीं उनके खिलाफ़ जांच भी शुरू कर दी गई है। 

इस बीच पुलिस ने कैदी देवी सिंह और उसके साथियों की तलाश तेज कर दी है। एडिशनल एस पी मनोज केड़िया के मुताबिक आरोपी और उसके साथियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग स्थानों पर टीम रवाना की गई है।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

10 दिन में बदल दिए जाएंगे फेल ट्रांसफार्मर, क्षेत्र की बिजली संबंधित समस्याओं का होगा निराकरण, लिखित आश्वासन के बाद सांसद प्रतिनिधि ने किया अनशन स्थगित

उमरियापान - ढीमरखेडा-बडवारा क्षेत्र में बिजली की समस्याओं पर सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने 11 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हडताल को बिजली अधिकारियों द्वारा दिये गए आश्वासन पर स्थगित कर दिया है। इस संबंध में गौतम ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें पत्र के माध्यम से 10 दिन के भीतर क्षेत्र में फेल ट्रांसफार्मर को बदलने के साथ ही बिजली की समस्याओं को दूर करने आश्वस्त किया है। जिसके बाद  अनशन को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहडोल सांसद हिमान्द्री सिंह के निर्देश पर वे समूचे क्षेत्र में भ्रमण कर बिजली सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की पहल कर रहे है।

गणेश प्रतिमा स्थापना और धार्मिक आयोजन के लिये 30 x 45 का आकार से बड़ा नहीं होगा पंडाल , जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

भोपाल -: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार प्रतिमा व ताजिये ( चेहल्लुम) के लिए पण्डाल का आकार अधिकतम 30 गुणा 45 फीट नियत किया गया है । झॉकी निर्माता यह ध्यान रखेंगे कि झांकियों की स्थापना एवं प्रदर्शन संकुचित जगह में नहीं हों ताकि श्रद्वालुओं और दर्शकों की भीड़ की स्थिति न बने । झांकी स्थल पर भीड़ एकत्र नहीं हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो इसकी व्यवस्था आयोजकों को सुनिश्चित करना होगी । 

 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया द्वारा  पूर्व में जारी आदेश में दिये गये दिशा निर्देशों को यथावत रखते हुए तथा मध्यप्रदेश शासन,गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के नए निर्देशानुसार  सोमवार देर रात्रि से धारा 144 के  तहत भोपाल जिले की राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किए हैं ।

 झांकी आयोजन स्थल अथवा मूर्ति स्थापना स्थल पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण, मनोरंजक कार्यकम, खेल प्रतियोगिताएँ एवं भण्डारा इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। मूर्ति और ताजिये ( चेहल्लुम ) विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी । इसके लिए आयोजकों को पृथक से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अर्थात एसडीएम से लिखित अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा । कोविड संक्रमण के दृष्टिगत धार्मिक, सामाजिक आयोजन, चल समारोह और जुलूस निकालना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । विसर्जन के लिए सामूहिक समारोह भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 

          आयोजकों से कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संक्रमण से बचाव के तारतम्य में झॉकियों, पण्डालों एवं विसर्जन के आयोजनों में श्रद्वालु तथा दर्शक फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजर का प्रयोग के साथ ही केन्द्र, राज्य व जिला स्तर से समय - समय पर जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। 

सोमवार, 6 सितंबर 2021

आबकारी एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा 2,51,850 रुपए का महुआ लाहन एवं हाथ भट्टी मदिरा नष्ट किया गया

सिवनी -: कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सतत जारी है। इसी कड़ी में रविवार 5 सितंबर 21 को जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस बल के संयुक्त दल द्वारा घन्सौर वृत के ग्राम मासूल में दबिश कार्यवाही की गई कुल 179 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई और 4500 लीटर महुआ लाहन बरामद कर लाहन सैम्पल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के अन्तर्गत कुल 21 आपराधिक प्रकरण पन्जीबद्ध किये गए।

बरामद हाथ भट्टी मदिरा एवं लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2,51,850/- रुपए है। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी घन्सौर श्री अनिल मंडराह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे, थाना प्रभारी धनौरा नंदकिशोर धुर्वे आबकारी उपनिरीक्षक एवं वृत घन्सौर प्रभारी राजेश सिंघल, आबकारी उपनिरीक्षक वर्षा डोंगरे एवं रविन्द्र लिल्हारे आबकारी आरक्षक श्री लेखसिंह तेकाम, सुरेन्द्र तिवारी, के•के• गुप्ता, गोविंद राय, बीरेन्द्र पटेल, संतराम मरावी, आनन्द मरावी, व्यासनारायण शर्मा, सेवकराम भलावी तथा मुकेश अहिरवार, वाहन चालक श्री लच्छीप्रसाद तथा धनौरा पुलिस थाना स्टाफ एवं सिवनी पुलिस लाईन का बल भी उपस्थित रहा ।

रविवार, 5 सितंबर 2021

हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पर जबलपुर में रासुका की कार्रवाई के बाद कटनी में भी निरस्त किये गए शस्त्र लाइसेंस, परिजनों के नाम पर ले रखे थे कई शास्त्रों के लाइसेंस

कटनी - जबलपुर में रासुका के तहत अब्दुल रज्जाक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रज्जाक के ठिकानों पर हुई कार्यवाही के दौरान सामने आया कि, उसके घर पर मिली बंदूकों के शस्त्र लाइसेंस कटनी से जारी किए गए थे। जबलपुर पुलिस की कार्यवाही और जबलपुर पुलिस अधीक्षक पत्र के आधार पर कटनी में रज्जाक के परिजनों के नाम पर जारी किए गए शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने की है।

      कटनी में अब्दुल रज्जाक निवासी नया मोहल्ला ओमती की पत्नी सुबीना बेगम के नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद का पता दर्शाकर रायफल व 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक का लाइसेंस कटनी से लिया गया था। इसके अलावा मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वाहिद जो आरोपी रज्जाक का भाई है,उसके नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल निमास थाना स्लीमनाबाद का पता दर्शाकर एनपी बोर शस्त्र लाइसेंस, सुल्ताना बेगम पति मोहम्मद महमूद जो आरोपी रज्जाक के भाई की पत्नी है उसके नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस निमास कटनी के नाम से एनपी बोर का लाइसेंस प्राप्त किया गया था।

  वही शमीम बानो पति मोहम्मद रियाज जो आरोपी रज्जाक के दूसरे भाई की पत्नी हैं उसके नाम से भी एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल निमास का पता दर्शाकर एनपी बोर के दो शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किए गए।इसी प्रकार सबा आरा पति मोहम्मद सरुराज जो आरोपी रज्जाक के बेटे की पत्नी है, उसके नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद का नाम पता दर्शाकर एनपी बोर शस्त्र लाइसेंस लिया गया था।

      आरोपी रज्जाक ने अपने एक अन्य भाई मोहम्मद रियाज पिता अब्दुल वहीद के नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस निमास के पते पर उसके नाम से एनपी बोर एवं रायफल के 3 शस्त्र लाइसेंस भी प्राप्त किये थे।

      आरोपी अब्दुल रज्जाक एवं अन्य व्यक्तियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त पत्र के आधार पर अपराधी अपने परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदारों व परिवार की महिलाओं के नाम पर शस्त्र लाइसेंस लेकर उसका उपयोग अपराध और समाज में भय व्याप्त करने के लिए कर रहा था। पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर मिश्रा ने लोक शान्ति एवं सुरक्षा की दृष्टि से कटनी से सभी जारी हुए शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त कर दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि, सभी शस्त्रों को लोक शांति व सुरक्षा के लिए तत्काल थाना ओमती जबलपुर में जमा कराएं।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

बिजली कटौती से परेशान किसानों के साथ अपनी ही सरकार की व्यवस्था के खिलाफ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे सांसद प्रतिनिधि , दिया अल्टीमेटम

कटनी-: जिले में इन दिनों बिजली की समस्या लगातार गहरी होती जा रही है। स्थिति यह है कि बारिश न होने से किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन  पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण उनके पसीने की कमाई पर पानी फिरता नजर आ रहा। ऐसे में किसानों ने आंदोलन की राह पकड़नी शुरू कर दी है। किसानों के साथ ही सत्ता पक्ष के प्रतिनिधियों ने भी अब धरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसी ही स्थिति बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है। यहां पर शहडोल सांसद हिमान्द्री सिंह के प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखकर किसानों के साथ धरना प्रदर्शन में बैठने की चेतावनी दी है। गौतम ने अधीक्षण यंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के आमाड़ी, खितौली, बड़वारा, निवार, सिलोड़ी, ढीमरखेड़ा, उमरिया पान, स्लिमनाबाद क्षेत्र के फेल ट्रांसफार्मर बदलने और कृषि फीडरों को सप्लाई एक शिफ्ट में देनी कई बार स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है लेकिन क्षेत्र के खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे। जिससे किसानों की फसलें सूखने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा है कि 10 सितंबर तक यदि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी फेल ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाते और कृषि फीडरों की सप्लाई एक शिफ्ट में नहीं दी जाती है तो 11 सितंबर से वे किसानों के साथ अधीक्षण यंत्री कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे।

"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

नाबालिग युवती से सामुहिक दुष्कर्म, एफआईआर के पहले ही आरोपी गिरफ्तार -: कटनी

कटनी :-
मध्यप्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नही ले रहे ताजा मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले का है जहां कुठला थाना क्षेत्र में देर रात 2 युवकों ने मिलकर नाबालिग युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। और खुद को बचाने के लिए युवती को ट्रेन के माध्यम से बाहर भेजने की फिराक थे , वो तो गनीमत दोनो संदिग्ध युवक व नशे में धुत्त युवती को देख रंगनाथ थाने की पुलिस ने पूछताछ की तभी एक युवक भाग निकला जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा वही जब युवती से पूछताछ हुई तो तब मामले का खुलासा हुआ। 

        एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते युवती घर निकली थी तभी एक युवक पीछे से आकर युवती को खाना खिलाया फिर एकांत में ले जाकर उसे शराब पिलाया फिर वही उसे रहने की व्यवस्था बोल अपने मित्र के घर ले गया और दोनो ने जबरदस्ती सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वही आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानपत्र दिया गया...। आपको बता दे पूरा मामला कुठला थाने पर दर्ज हुआ जिस पर आरोपियों पर धारा 363, 376, 506 समेत 5,6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "


बुधवार, 1 सितंबर 2021

एएसआई ने दिखाया कप्तान सा रुआब, वायरल हुआ ऑडियो तो हो गए निलंबित -: कटनी

कटनी -: पुलिस महकमें को लेकर एक कहावत बहुत मशहूर है, जिसमें कहा जाता है कि पुलिस विभाग में नीचे कप्तान और उपर भगवान इसके अलवा किसी की कोई दखलअंदाजी नही चलती। लेकिन अब जो कुछ देखने सुनने को मिल रहा है उससे यही लगता है कि यह सब गुजरे जमाने की बातें हैं। अब पुलिस महकमें का एक ए एस आई भी वही रसूख रखता है जो कप्तान का हुआ करता था। यह सब हम ऐसे हीं नही कह रहे हैं बड़वारा ईलाके के पत्रकारों का एक व्हाट्स एप्प ग्रुप है – नाम है “खास खबर बड़वारा” उसमें एक ऑडियो वारल हो रहा है जिसमें ए एस आई अवध भूषण दुबे साहब का ऑडियो वायरल हो रहा है इस ऑडियो में ए एस आई साहब किसी प्रीति नाम की महिला को हिदायत देते सुनाई दे रहे हैं। खास बात ये कि साहब अपने हीं थाना प्रभारी अंकित मिश्रा से नाराज भी लग रहे हैं और उनके इस ऑडियो के लब्बो-लुआब को समझें तो ऐसा लग रहा है कि वे अपने थाना प्रभारी को हटा कर दूसरे को नियुक्त करने का बूता भी रखते हैं जैसे वे ए एस आई नही बल्कि खुद पुलिस कप्तान हों! पहले आप खुद सुनिए इस वायरल ऑडियो को और तय कीजिए कि जिले के पुलिस कप्तान से बेहतर कप्तानी तो ए एस आई कर रहे हैं – 

          तो सुना आपने साहब के रूआब और तेवर किसी कप्तान से कम हैं क्या? और यह सब तब हो रहा है जब जिले की बागडोर युवा और उर्जावान पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के हांथ में है। अगर इसी तरह की निरंकुशता बरकरार रही तो पुलिसिंग की मर्यादायों को तार तार होने से रोकना बेहद कठिन होगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के संज्ञान में आते ही Asi अवधभूषण दुबे को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

यातायात पुलिस का विशेष अभियान- नंबर प्लेट लगवाओ नही तो भरो चालान

कटनी-: यातायात पुलिस द्वारा आज कटनी के मिशन चौक पर अलग ही अंदाज में कार्यवाही की गयी। अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट वाहनों की धड़पकड़ की गयी और उन्हें तभी छोड़ा गया जब तक कि वाहन चालकों ने नंबर प्लेट बनवा कर लगवा ना ली। इस अलग तरह की वाहन चेकिंग को देख गुजरने वाले चालको ने तारीफ भी की तो कुछ ने अपना अपना जोर भी आजमाया। लेकिन अंत मे सभी को चालान भरकर जाना पड़ा। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ,एएसपी के निर्देशन में यातायात विभाग की अलग अलग टीम बनाकर  शहर में रवाना किया गया जिसमें एक टीम द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई तो अन्य टीम द्वारा शहर में अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर व्यवस्था बनाई गई। यातायात प्रभारी दुबे ने कहा  यह कार्यवाही अब निरन्त जारी रहेगी।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

पुत्र का एक्सीडेंट नही विधायक और उनकी पत्नी ने कराई हैं हत्या , मृत युवक के पिता ने लगाया आरोप, एसपी को शिकायत सौंपकर की जांच कराने की मांग -: कटनी

कटनी :- बड़वारा विधायक और उनकी पत्नी सहित अन्य जनों पर बेटे की हत्या कराने का आरोप आवास कालोनी बड़वारा निवासी एक पिता ने लगाया है। मामले को हत्या की जगह एक्सीडेंट बनाने का आरोप भी लगते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। 

आवास कालोनी बड़वारा निवासी 46 वर्षीय राजू बर्मन और उनकी पत्नी संतोषी बर्मन ने एसपी मयंक अवस्थी को शिकायत सौंपकर शिकायत की है कि बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने उनके बेटे राजा उर्फ राजीव को जबरन अपने यहां। काम पर रखा हुआ था और धमकाते थे। उनका आरोप है कि 1 जुलाई को  उनके पुत्र को विधायक जबरन सरवाही पाली शादी में ले जा रहे थी। उनका बेटा बाइक से उनके साथ चल रहा था ऐसी जानकारी दी गई। रात को बताया गया की बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। बाद में बिना जानकारी लावारिस की तरह उनके बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के माता पिता का कहना है कि उनके बेटे के साथ के दो युवकों ने उन्हें बाद में बताया कि  विधायक की पत्नी रंजीता ने राजीव को सरवाही में पिटवाया और मरनासन्न होने पर मामले को एक्सीडेंट बनाने पूरी कहानी गढ़ते हुए उसे बड़वारा अस्पताल ले गए और वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया।  जहाँ उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने टोल नाकों के फुटेज देखने के साथ पूरे मामले की जांच कराने और विधायक, उनकी पत्नी सहित मामले में शामिल अन्य जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "