बड़वारा-:शासकीय महाविद्यालय बड़वारा , कटनी में शासन के निर्देशानुसार कोविड -19 टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत दिनांक 28.07.2021 को टीकाकरण शिविर लगाया गया । बड़वारा की स्वास्थ्य विभाग की टीम-रोशनी पटेल ( सी.एच.ओ. ) , आरती श्रीवास्तव ( ए.एन.एम. ) एवं सुदर्शन पाटकर ( सुपर वाइजर ) के द्वारा महाविद्यालय में प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं व अन्य स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन कर कोविड -19 का टीका लगाया गया । महाविद्यालय में कोविडशील्ड का प्रथम व द्वितीय डोज लगाया गया । टीकाकरण में महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । टीकाकरण के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ . रोशनी पाण्डेय , संयोजक लवकुश सिंह , डॉ . आदित्य गढ़ेवाल , डॉ . शाहीन खान , डॉ . रामनरेश वर्मा , रामकिशोर आर्य , मनीष कुमार पाण्डेय , मुकेश झारिया , अनुपमा किरो व अन्य स्टाफ एवं कर्मचारी रविन्द्र कुमार महोबिया , संजय बर्मन , रिंकू उपस्थित रहे ।
बुधवार, 28 जुलाई 2021
रविवार, 25 जुलाई 2021
पॉलीटेक्निक के सात विद्यार्थियों को चेन्नई में मिली नौकरी,कंपनी ने दिया हवाई टिकट,पहली बार हवाई यात्रा से रोमांचित हैं विद्यार्थी
बैतूल-:शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल के सात विद्यार्थियों का चयन चेन्नई स्थित महाले आनंद फ़िल्टर सिस्टम्स प्रा लि में हुआ है। कंपनी ने जॉइनिंग के लिए सभी को हवाई टिकट उपलब्ध करवाया। चयनित विद्यार्थी शिवम मसत्कार, दीपिका पवार, साक्षी, विष्णु साहू, अभिषेक, मो ताल्हा खान और अंकित पवार है। चयनित विद्यार्थी अपने जीवन की पहली हवाई यात्रा से काफी रोमांचित थे। सभी ने उक्त कंपनी में कार्य प्रारंभ कर दिया है। ये सभी विद्यार्थी पंचम सेमेस्टर में ही चयनित हो गए हैं तथा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन देंगे।
महाविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रमो के विद्यार्थियों में इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के सभी विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हो गया है। यह प्रक्रिया अभी भी जारी है जिस से विद्यार्थी अपनी पसंद की प्रतिष्ठित कंपनी का चयन कर सकें। अधिकांश विद्यार्थियों का चयन दो से अधिक कंपनी में हुआ है।
शनिवार, 24 जुलाई 2021
विधुत विभाग को पत्र लिख कहा शीघ्र बदले जाए खराब ट्रांसफार्मर - पदमेश गौतम सांसद प्रतिनिधि
उमरियापान-: शहडोल सांसद श्रीमति हिमाद्री सिंह के बडवारा विस के प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को लिखकर विधानसभा क्षेत्र में खराब पडे ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि बडवारा विस क्षेत्र के अंतर्गत विधुत वितरण केंद्र उमरियापान, ढीमरखेडा, सिलौडी, बडवारा, खितौली एवं वितरण केंद्र स्लीमनाबाद में व्यापक पैमाने पर ट्रांसफार्मर फेल हैं। जिनकी संख्या 100 से अधिक है। जिसमें केवल ढीमरखेडा क्षेत्र में ही कलीब 50 ट्रांसफार्मर फेल हैं। वहीं ढीमरखेडा तहसील के ग्राम खाम्हा, देवरी, अंतर्वेद, सगमा एवं ग्राम इटौली ऐसे गांव हैं, जहां सभी ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण शाम ढलते ही पूरा गांव अंधकार में डूब जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
बुधवार, 21 जुलाई 2021
देश में पहली बार मध्यप्रदेश में दूध टैंकरों पर लगेंगे डिजिटल ताले, पशुपालन मंत्री ने की को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के कार्यों की समीक्षा
मध्यप्रदेश-:दूध के टैंकरों में मिलावट को रोकने के लिये एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन दूध का संकलन करने वाले टैंकरों में डिजिटल लॉक और व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम लगायेगा। पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने आज डेयरी फेडरेशन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। श्री पटेल ने कहा कि लम्बे समय से दूध के टैंकरों में मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं। इससे मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगेगा और दूध की गुणवत्ता बरकरार रहेगी। अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया, प्रबंध संचालक श्री शमशुद्दीन और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
मंत्री पटेल ने बताया कि अप्रैल-जून, 2021 में प्रदेश के दुग्ध संघों द्वारा 8 लाख 35 हजार 959 लीटर दूध संकलित किया गया। इनमें भोपाल दुग्ध संघ द्वारा 2 लाख 87 हजार 333, इंदौर दुग्ध संघ द्वारा 3 लाख 12 हजार 369, उज्जैन दुग्ध संघ एक लाख 37 हजार 122, ग्वालियर दुग्ध संघ 22 हजार 290, जबलपुर दुग्ध संघ 49 हजार 285 और बुंदेलखण्ड दुग्ध संघ द्वारा 27 हजार 560 लीटर दूध का संकलन किया गया। इस अवधि में दुग्ध संघों द्वारा 5 लाख 99 हजार 810 लीटर दूध का विक्रय किया गया, जिनमें सर्वाधिक विक्रय 2 लाख 82 हजार 299 भोपाल दुग्ध संघ द्वारा और 2 लाख 11 हजार लीटर इंदौर दुग्ध संघ द्वारा किया गया। विक्रय से बचा हुआ 2 लाख 36 हजार 149 लीटर दूध दूसरे राज्यों को भेजा गया।
मंगलवार, 20 जुलाई 2021
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, कलेक्टर ने 4 चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों की कुर्की के दिए आदेश, कंपनियों से 3 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि होगी वसूल
होशंगाबाद -: वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर धनजंय सिंह ने पीड़ितो की शिकायतों पर कार्यवाही कर इटारसी शहर में संचालित ऐसी 4 चिटफंड कंपनियों की विभिन्न जिलों एवं प्रदेश में स्थित संपत्तियों की कुर्की करने और कंपनियों के संचालकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण (एफआईआर) दर्ज करने के आदेश पारित किए है। न्यायालय कलेक्टर होशंगाबाद द्वारा मध्यप्रदेश में निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। इन चिटफंड कंपनियों से कुल 3 करोड़ 61 लाख 14 हजार 921 रुपए की राशि मय ब्याज 12 प्रतिशत से वसूली की जाएगी।
चिटफंड कंपनियों व संचालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
इटारसी शहर में संचालित चिटफंड कंपनी मालवांचल लिमिटेड नई दिल्ली की विभिन्न जिलों व प्रदेशों में स्थित संपत्तियों की कुर्की करने तथा कंपनी के डायरेक्टर अमित कुमार रत्नाकर, नंदन रत्नाकर, दिलीप सेन के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह इटारसी शहर में ही संचालित यू एस के इंडिया लिमिटेड इंदौर तथा इनके डायरेक्टर विश्वराम सिंह तोमर, उमेश नरवरिया संजय वर्मा, पप्पू पटेल, कंपनी एम जे लैंड डेवलपर्स लिमिटेड ग्वालियर तथा इनके संचालक संतोष लाल राठौर, कंचन रजावत कुशवाहा, निर्मला राठौर, मधुरा भाई राठौर, गोपाल प्रसाद गुप्ता, दिलीप जैन, सुनील सिंह, सुनील सिंह कुशवाह तथा साईं दीप फ्यूचर स्टेट डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड झारखंड वाइन व कंपनी के संचालक सीएमडी भूपेंद्र कुमार साहू, एमडी दिलीप कुमार साहू, जीएम विपुलकुमार, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, घनश्याम प्रसाद जोशी, भागीरथ प्रसाद आदि के विरुद्ध के निक्षेपकों हितों के संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत कार्रवाई की गई है। प्रत्येक अनावेदक कंपनी पर 1-1 हजार रुपए के जुर्माना के साथ ही प्रत्येक डायरेक्टर को तीन-तीन माह की सजा एवं पूर्व तथा वर्तमान डायरेक्टर के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है।
3 करोड़ 61 लाख रुपए की होगी वसूली
चिटफंड कंपनी मालवांचल लिमिटेड नई दिल्ली से 39 लाख 96 हजार 900, यूएस के इंडिया लिमिटेड इंदौर से 1 करोड़ 88 लाख 55 हजार 856 एमजे लैंड डेवलपर्स लिमिटेड ग्वालियर से 1 करोड़ 8 लाख 72 हजार 900, साईं दीप फ्यूचर स्टेट डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड झारखंड 23 लाख 89 हजार 265 इस प्रकार कुल 3 करोड़ 61 लाख 14 हजार 921 रुपए की राशि मय ब्याज 12 प्रतिशत से वसूली जाएगी।
सोमवार, 19 जुलाई 2021
वन्य-जीव अधिनियम में 13 आरोपियों को 7-7 वर्ष का कठोर कारावास, विशेष न्यायालय का फैसला
सागर-:विशेष न्यायालय सागर द्वारा वन्य-जीव संरक्षण के तहत 13 आरोपियों को वन्य-जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की विभिन्न धाराओं में दोषी मानते हुए 7-7 वर्ष का कठोर कारावास और अधिकतम 5 लाख रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। यह आदेश विशेष न्यायालय सागर द्वारा लम्बी सुनवाई के बाद सोमवार 19 जुलाई को निर्णय सुनाया गया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) की सागर इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वन्य-प्राणी तस्करी में लिप्त चार राज्य से आरोपियों को वर्ष 2017 में गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों द्वारा दुर्लभ विलुप्तप्राय वन्य-प्राणी पेंगोलिन एवं तिलकधारी कछुआ और उनके अवयवों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन, थाईलैण्ड, हांगकांग, बांग्लादेश, श्रीलंका, मेडागास्कर आदि देशों में अवैध व्यापार पिछले एक दशक से किया जा रहा था।
आलोक कुमार ने बताया कि STF द्वारा की गई जाँच में यह पाया गया कि इन आरोपियों द्वारा इस अवैध व्यापार से तकरीबन 4 करोड़ की राशि के लेन-देन के साथ ही लगभग 91 हजार प्रतिबंधित प्रजाति के वन्य-प्राणी कछुओं का अवैध व्यापार किया जाना पाया गया।
एसटीएसएफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना को चैन्नई से जनवरी-2018 में गिरफ्तार किया गया था।
उल्लेखरनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय की सतत निगरानी में पिछले 2 वर्ष से सुनवाई की जा रही है। वन्य-प्राणियों के अवैध व्यापार का देश में पहला मामला है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के सतत निगरानी में प्रकरण की सुनवाई की गई। वन्य-प्राणियों की तस्करी में उपयोग किये गये वाहन मर्सडीज बेन्ज (लगभग 50 लाख) महंगे एप्पल कम्पनी के मोबाइल भी जप्त किये गये थे।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने इस प्रकरण में विभाग को मिली सफलता में वन विभाग का पक्ष रखने वाले वनाधिकारियों और अभियोजन अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
26 जुलाई से 11वीं एवं 12वीं कक्षाएँ तथा 5 अगस्त से 9वीं एवं 10 वीं की कक्षाएँ आरंभ होंगी ,50 प्रतिशत क्षमता के साथ लगेंगे स्कूल
मध्यप्रदेश-:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन सुनिश्चित करते हुए आगामी 26 जुलाई से स्कूलों में 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएँ एवं छात्रावास आरंभ किये जायेंगे। कक्षा 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएँ 5 अगस्त से प्रारंभ की जाएंगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगे। जुलाई महीने में सप्ताह में 2 दिन तथा अगस्त माह में विद्यार्थी सप्ताह में 4 दिन विद्यालय आ सकेंगे। कक्षाएँ खोली जाने के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय ले सकेंगे। स्कूलों और छात्रावास में कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिये पृथक से एसओपी जारी की जा रही है।
मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत आदि उपस्थित थे।
कक्षा 12वीं के लिये कोचिंग सेन्टर 5 अगस्त से खुलेंगे
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कक्षा 12वीं के लिये कोचिंग सेन्टर 5 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। क्राइसिस मैनेजमेंट समूहऔर स्थानीय प्रशासन द्वारासतत् मॉनिटरिंग की जायेगी।सभी कोचिंग सेन्टर को कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक होगा।
महाविद्यालयों में 1 सितम्बर से नवीन शिक्षा सत्र
प्रदेश के महाविद्यालयों में 1 सितम्बर से नवीन शिक्षा सत्र आरंभ होगा। वर्तमान में ओपन बुक पद्धति से परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण कराये
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि स्कूलों एवं महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। इसी के साथ अधिक से अधिक विद्यार्थियों का टीकाकरण कराया जाये।
पालकों की सहमति आवश्यक
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि स्कूलों एवं महाविद्यालयों में कक्षाओं में विद्यार्थियों को भिजवाने के लिए उनके पालकों की सहमति आवश्यक होगी।
पेड़ हैं तो हम हैंः- प्रधान जिला न्यायाधीश उपाध्याय
कटनी-:मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्यामाचरण उपाध्याय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष के मार्गदर्शन में तथा दिनेश कुमार नोटिया जिला न्यायाधीश/सचिव एवं मनीष कौशिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं दैनिक भास्कर समूह के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को ‘‘पंच ज‘‘ अभियान अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में विविध प्रकार के फलदार एवं औषधि पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश द्वारा कोरोना महामारी का स्मरण कराते हुये सभी अधिकारीगण को ऑक्सीजन की आवश्यकता को याद दिलाते हुये सभी से अनुरोध किया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करें एवं रोपित पौधों का लालन-पालन अपने बच्चों की तरह करें।
राज्य प्राधिकरण द्वारा संचालित ‘‘पंच-ज‘‘ अभियान के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर कटनी में कई प्रकार के फलदार, औषधिनुमा, इमारती पौधे लगवाये गए है। इसके साथ ही संपूर्ण कटनी में जिले से लेकर तहसील स्तर तक पौधारोपण हेतु आमजन को इस मुहिम में जनभागीदारी किये जाने हेतु आवाहन किया।
उक्त अवसर पर जिला न्यायालय कटनी के न्यायाधीशगण, पत्रकार बंधुओं के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालेंटियर्स की सहभागिता रही।
विभागों में लंबित मामलों का गंभीरता से करें निराकरण - कलेक्टर
कटनी-:सोमवार को कलेक्ट्रेट में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पिछली समय सीमा की बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन प्रतिवेदन का रिव्यू किया। साथ ही सीएम हेल्पलाईन, सीएम हाउस, सीएम मॉनिट एवं जन शिकायत निवारण और पीजीआर के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही कई स्पष्ट और सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में सेन्ट्रल पीजीआर में प्राप्त शिकायतों का निराकरण गंभीरता से करने के लिये कलेक्टर ने निर्देशित किया। अब तक लंबित समस्त पीजीआर के मामलों में संबंधित अधिकारियों को एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने संबंधित कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश भी कलेक्टर ने दिये।
सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा भी सोमवार को कलेक्टर ने विभागवार की। जिस पर अच्छा कार्य करने वालों की जहां श्री मिश्रा ने प्रशंसा की। वहीं बॉटम-5 के लोगों को एससीएन जारी करने के लिये निर्देशित किया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आ रही बिजली की समस्याओं का निराकरण बेहतर ढंग से करने के निर्देश एमपीईबी के अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये।
पन्द्रहवे वित्त से कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधायें दुरुस्त करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी और सीएचसी में हो रहे कार्यों को तेजी से पूरा करने के आदेश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि इस कार्य में ढिलाई ना बरतें। अगर उपयंत्री काम नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें नोटिस दें। क्रियान्वयन एजेन्सी के जिला अधिकारी, इसका प्रतिदिन रिव्यू करें। साथ ही मौके पर जाकर निरीक्षण भी करें।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के लिये पूर्व तैयारियां सुनिश्चित कर समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश टीएल मीटिंग में कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग को भी बैठक में बुलायें। शेष सभी एैसे विभाग, जिनकी ग्राम पंचायतों में परिसंपत्तियां हैं, उनकी जानकारी भी पीएचई को उपलब्ध करायें।
एमपी माय गोव के माध्यम से शीघ्र ही जिला खनिज प्रतिष्ठान मद कटनी के लिये लोगो डिजाईन को लेकर प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश टाईम लिमिट की बैठक में कलेक्टर ने जनसम्पर्क विभाग को दिये। बैठक में अंकुर अभियान की समीक्षा भी श्री मिश्रा ने की। उन्होने कहा कि सभी संबंधित विभाग इस अभियान से जुड़ें। इस अभियान में जनसहभागिता जरुरी है। हम पौधे लगायें और उनका संरक्षण भी करें।
शासकीय लोक सेवकों की सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके स्वायत्तों के भुगतान में विलंब ना हो, यह निर्देश भी टीएल प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि अपर कलेक्टर रेण्डमली एैसे प्रकरणों की जांच भी करते रहें। सभी जिला अधिकारी भी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के स्तर पर इस कार्य में विलंब ना हो।
टीएल बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं का रिव्यू भी कलेक्टर ने किया। उन्होने सभी अधिकारियों को जिले के विभिन्न विभागों से जारी होने वाले पत्रों को गंभीरता से लेने और मांगी गई जानकारी समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। संभावित दिशा की बैठक की तैयारियों को पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया। जिला अस्पताल में लगाये गये मेडिकल ऑक्सीजन प्लान्ट का पूर्ण प्रशिक्षण ऑक्सीजन टैक्नीशियन को कराने के निर्देश दिये।
स्वामित्व योजना, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के हो रहे कार्यों, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना, कोविड वेक्सीनेशन, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम सहित अन्य विषयों की समीक्षा भी समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की। साथ ही संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हाइवे पर पड़ने वाली पंचायतों पर जहां मार्ग पर पशु बैठते हैं, उन्हें गौशालाओं में शिफ्ट किया जायें-कलेक्टर
दमोह-:जिले के सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बन जायें। जहां दिक्कत आयें उन प्रकरणों को सीएससी या जिला अस्पताल भेजे। इसी प्रकार पात्रता पर्ची के कार्य में वांछित प्रगति समय-सीमा में लाई जायें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने सीईओ जनपदों को दिये है। उन्होंने जनपदवार जानकारी भी ली। चैतन्य साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने सभी सीईओ जनपदों से कहा स्टेट और नेशनल हाइवें पर पड़ने वाली पंचायतों पर जहां मार्ग पर पशु बैठते हैं, उन्हें गौशालाओं में शिफ्ट किया जायें। इसी तरह नगरपालिका अधिकारियों को भी कार्रवाई के निर्देश दिये गये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा 22 जुलाई के पूर्व डायवर्सन आदि सभी कार्रवाईयां निर्देशानुसार कर ली जायें, साथ ही डायवर्सन की भी इंट्री सुनिश्चित करा ली जायें। कलेक्टर ने राजस्व वसूली के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा वे इसकी ऑनलाइन प्रगति प्रतिदिन चाहेंगे।
कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने कहा कोरोना अभी गया नहीं है, केस फिर मिलना शुरू हो गये है। जो भी व्यक्ति मास्क नहीं पहन रहे है, उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जायें। उन्होंने कहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाया जायें। यह कार्रवाई सभी राजस्व अधिकारी और नगरीय और ग्रामीण निकाय के अधिकारी सुनिश्चित करायें।
जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कल एक मरीज सामने आया है, की पूरी जानकारी लेकर कहा मरीज जिला अस्पताल और प्राइमरी कॉन्टेक्ट को कोविड केयर सेंटर में उनकी रिपोर्ट आने तक रखा जायें। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कल जो मरीज सामने आया है, वह महिला है, उसके संपर्क में 20 व्यक्ति आये हैं, ट्रेस कर निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है।
सी.एम. हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा सभी विभाग प्रतिदिन निराकृत कर इंट्री करें। उन्होंने कहा इस कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं की जायगी। साथ ही उन्होंने अन-अटेंडेट प्रकरणों में की गई जुर्माना राशि तत्काल जमा कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही अटल भू-जल के संबंध में कृषि और राजस्व विभाग को आज ही जानकारी मुहैया करानें के लिए कहा गया।
कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने प्रधानमंत्री स्व-निधि (स्ट्रीट वेंडर योजना) की समीक्षा करते हुए कहा 2874 लक्ष्य है, तदानुसार 31 जुलाई तक लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायें। उन्होंने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को प्रतिदिन सभी बैंकों में प्रकरण और हितग्राही भेजने और वांछित कार्रवाई सुनिश्चित करवानें के लिए कहा। चैतन्य ने एलडीएम से कहा वें स्वीकृति और वितरण करवायें। यह भी कहा है विद्युत विभाग पेयजल योजनाओं में देखें बिजली आपूर्ति न होने कारण बंद न रहे। बैठक में व्हीसी के माध्यम से तहसीलों से राजस्व और जनपदों के अधिकारी जुड़े रहे।
शुक्रवार, 16 जुलाई 2021
"मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय, जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर स्थित बेंच में अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग"
मध्यप्रदेश -:कोर्ट रूम की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग दुनिया भर में एक बहुत ही बहस का विषय रहा है, लेकिन ज्यादातर देशों में न्यायिक प्रतिष्ठानों के साथ, विशेष रूप से लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के साथ, इसी के पक्ष में फैसला सुनाया गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने स्वप्निल त्रिपाठी मामले में निर्णय कार्यवाही का सीधा प्रसारण करके अदालत कक्ष में और अधिक पारदर्शिता की दिशा में एक कदम की मुखर वकालत की है। निर्णय को न केवल इसकी दूरदर्शिता के लिए बल्कि उस शोध और विचार-विमर्श के लिए भी एक मील का पत्थर माना जा सकता है।
मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय, जबलपुर ने उच्च न्यायालय की अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए पहल की है और लाइव स्ट्रीमिंग का पायलट 21 जून 2021 से मुख्य न्यायाधीश की अदालत में शुरू हुआ एवं 28 जून 2021 से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक की खंडपीठ-I से उच्च न्यायालय की अदालती कार्यवाही की अंतिम लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की गई है। उच्च न्यायालय की वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म "यूट्यूब" का उपयोग करते हुए और सभी संबंधित हितधारकों को इसका लाभ देते हुए अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है। 15 जुलाई 2021 की स्थिति में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर एवं न्यायपीठ इंदौर और ग्वालियर में कुल 10 न्यायालयों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही योजना बनाई गई है कि जुलाई, 2021 माह के अंत तक समस्त न्यायालयों की न्यायालय कार्यवाही मध्यप्रदेश, जबलपुर के उच्च न्यायालय और इंदौर-ग्वालियर स्थित खंडपीठ का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इसी तरह, उच्च न्यायालय ने प्रदेश के 50 जिला और सत्र न्यायालयों एवं 157 तहसील न्यायालयों में एकीकृत वीडियो निगरानी प्रणाली (आईवीएसएस) और कोर्ट रूम लाइव ऑडियो-विजुअल स्ट्रीमिंग सिस्टम (CLASS) को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इनमें आईवीएसएस कार्यान्वयन में वीडियो प्रबंधन प्रणाली, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, विज़िटर स्क्रीनिंग सिस्टम और वीडियो मॉनिटरिंग सिस्टम, विभिन्न तकनीकों का एकीकरण, स्थानीय और वाइड एरिया नेटवर्क, कोर्ट रूम ऑडियो-विज़ुअल रिकॉर्डिंग सिस्टम, संग्रह और लाइव के साथ ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सेट-अप, जबलपुर में डेटा सेंटर और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना और इंदौर में डिजास्टर रिकवरी सेट-अप, सुविधा प्रबंधन सेवाएं और 5 साल की अवधि के लिए सिस्टम का संचालन और रखरखाव शामिल है।
यह प्रोजेक्ट एमपीएचसी वेबसाइट के माध्यम से वीडियो-ऑन-डिमांड के आधार पर रिकॉर्डिंग, लाइव-स्ट्रीमिंग, संग्रह, इसकी पुनर्प्राप्ति के लिए एक समाधान की परिकल्पना और जिला न्यायपालिका की अदालती कार्यवाही से जुड़े ऑडियो-विजुअल कंटेंट के एमपीएचसी के सीआईएस (केस इंफॉर्मेशन सिस्टम) के साथ इंटीग्रेशन करता है।
कार्य मे लापरवाही पड़ी भारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिश्रा निलंबित
रीवा -:आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सेमरिया जिला रीवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मिश्रा को अनुशासनहीनता एवं अपने उत्तरदायित्वों के प्रति घोर लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में मिश्रा का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग रीवा रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
बुधवार, 14 जुलाई 2021
महिला डेस्क प्रभारियों का वन स्टॉप सेन्टर भ्रमण एवं उन्मुखीकरण आयोजित
कटनी:- जिले में पुलिस थानों को महिलाओं के अनुकूल एवं सुलभता के साथ पहॅुच योग्य बनाने तथा वांछित सहंयोग प्रदान करने 13 उर्जा महिला डेस्को स्थापित किए गए है । वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेन्टर द्वारा हिंसा से पीडित महिलाओं को निरंतर एक छत के नीचे विभिन्नत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं ।
पुलिस विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला हिंसा के विरूद्ध संयुक्त प्रयासों को बल देने, जिले के समस्त उर्जा महिला डेस्क प्रभारियों का वन स्टॉप सेन्टंर का भ्रमण एवं उन्मुाखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास,कटनी नयन सिंह द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम में वन स्टॉप सेन्टरर कटनी एवं उर्जा हेल्पि डेस्क के महत्व को रेखांकित करते हुए अंतर्विभागीय प्रयासों पर प्रकाश डाला गया । ततपश्चात सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास वन कुर्वेती द्वारा उपस्थित प्रतिभागीयों से वन स्टॉनप सेन्टर के उददेश्य ,कार्यप्रणाली एवं विभिन्न विभागों के उत्तरदायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई । तत्पश्चात् प्रशासक, वन स्टॉप सेन्टर सुषमा नाग, द्वारा सेंट्रल एवं महिला हेल्पनलाईन में प्राप्त प्रकरणों के निराकरण के बारे में बताया गया । महिला सेल प्रभारी सोनल शुक्ला द्वारा महिला अपराधों के प्रकरणों के त्वररित निराकरण एवं अंर्तविभागीय सहयोग पर चर्चा की गई ।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,डेढ़ लाख से अधिक कीमत लाहन गई नष्ट किया
कटनी:-कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार कोे अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 2 द्वारा ग्राम निमियाहार आधार काप तथा मच्छरीया डेरा में आबकारी उडनदस्ता बी टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार के नेतृत्व में कुल जप्ती 3210 किलोग्राम महुआ लाहन (लगभग 802 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा) तथा 8 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग एक लाख 61 हजार सात सौ रूपये है।
गुरुवार, 8 जुलाई 2021
तीन वर्षों में जिले में जन्म के समय बेटियों के लिंगानुपात में 13 अंकों की वृद्धि, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में जिले में किये जा रहे सार्थक प्रयास
कटनी-:भारत की शान हैं बेटियां - हम सबका अभिमान हैं बेटियां। कहते हैं बेटे, भाग्य से होते हैं, लेकिन बेटियां सौभाग्य से। समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को प्रोत्साहन देने एवं लिंगानुपात में सुधार के लिये भारत सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ओ’ योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा सतत् रुप से बेटियों को लेकर विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनायें बनाई गई हैं, जिसका क्रियान्वयन प्रभावी रुप से कराया जा रहा है। इन्ही अभियानों के सार्थक परिणाम जिले में सामने आये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह ने बताया कि जिले में 3 वर्षों में लिंगानुपात 13 अंक बढ़ा है।
सामूहिक रुप से सहभागिता करते हुये जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विगत वर्षों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सफल क्रियान्वयन किया गया। जिसके ही परिणाम स्वरुप विगत तीन वर्षों में जिले में जन्म के समय लिंगानुपात में 13 अंकों की वृद्धि दर्ज हुई है। डीपीओ श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2018-19 में जन्म के समय बेटियों का लिंगानुपात 924 था। 2019-20 में यह बढ़कर 931 हुआ और वर्ष 2020-21 में यह बढ़कर 937 हो गया है।
इस विषय में मानसिकता में बद्लाव एवं सामाजिक चेतना के लिये विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन विभाग द्वारा किया गया। इनमें बेटियों के जन्म पर स्वागत, बेटियों के अभिभावकों का सम्मान, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन, बेटियों को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने के निरंतर कार्यक्रमों के साथ ही कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षणों का आयोजन भी प्रभावी रुप से किया गया।
वर्ष 2019-20 में विभाग द्वारा बेटियों के जन्म पर उनका एवं उनके अभिभावकों का सम्मान करने की विशेष पहल (स्वागत नंदिनी) को भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत देश के 25 सर्वश्रेष्ट नवाचारों में सम्मिलित किया गया।
पिछले वर्ष 2020-21 में महिला सम्मान अभियान के तहत विभाग द्वारा जिले में 18 हजार 832 बालिकाओं का कन्या पूजन, 21 हजार 326 गर्भवती एवं धात्री माताओं का सम्मान, 69 हजार 44 लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं एवं 28 हजार 137 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की हितग्राही माताओं का सम्मान आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से किया गया।
इतना ही नहीं जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अभिनव पहल करते हुये जिले की वीर बेटी अर्चना केवट को 8 मार्च 2021 को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिन का सांकेतिक रुप से कलेक्टर बनाया गया था। काबिलेगौर है कि सुश्री केवट द्वारा सम्मान अभियान से प्रेरित होकर दो बालिकाओं को छेड़छाड़ से बचाया गया था। उनके इस साहस को सम्मान देने के नवाचार की सारे देश में सराहना भी हुई थी।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के ध्येय वाक्य को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के प्रयासों से जिले में बेटियों के प्रति सकारात्मक भाव को बढ़ावा मिल रहा है एवं जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार भी सामने आ रहा है।
जिला अस्पताल में शीध्र प्रारंभ होगा एक हजार एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लान्ट,कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्थापित किये जा रहे प्लान्ट का किया निरीक्षण
कटनी -: शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां मुस्तैदी से की जा रही हैं। जिले में चिकित्सा सुविधा और बेहतर करने के लिये सतत् रुप से साधन-संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक अच्छी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल में पीएम केयर फण्ड से प्राप्त एक हजार एलपीएम की क्षमता का मेडिकल ऑक्सीजन प्लान्ट पहुंच चुका है। इसे स्थापित करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मेडिकल ऑक्सीजन प्लान्ट के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया का जायजा लिया। साथ ही तेजी से कार्य को पूरा करने के निर्देश भी उन्होने दिये।
अपने विजिट के दौरान कलेक्टर मिश्रा ने डीआरडीओ द्वारा डिजाईन और विकसित किये गये मेडिकल ऑक्सीजन प्लान्ट का विजिट किया। जहां पर उन्होने प्लान्ट की स्थापना को लेकर की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही प्लान्ट की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर मिश्रा ने सिविल सर्जन को ऑक्सीजन प्लान्ट के पॉवर बैकअप के लिये जनरेटर की व्यवस्था जल्द ही कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसके माध्यम से जिला अस्पताल में आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसके लिये ऑक्सीजन सप्लाई लाईन स्थापित करने का शेष कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश सिविल सर्जन को कलेक्टर ने दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मिश्रा ने प्लान्ट इंस्टॉलेशन का कार्य कर रहे एलएनटी के अधिकारियों को मेडिकल ऑक्सीजन प्लान्ट की सुरक्षा की दृष्टि सेफ्टी मेन्युअल तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मिश्रा ने कहा कि ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित करने के लिये गठित की गई कमेटी, जिला अस्पताल में स्थापित किये जाने पर एक हजार एलपीएम और 600 एलपीएम के प्लान्ट में विद्युत सप्लाई के लिये क्या व्यवस्थायें कॉमन होंगी, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया।
ऑक्सीजन प्लान्ट के साथ ही कलेक्टर ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेटरनिटी सेन्टर के कार्य का भी जायजा लिया। उन्होने कहा कि इस कार्य की गति भी ठीक है। यदि संभावित तीसरी लहर आती है, तो इसका उपयोग भी हम कर पायेंगे। यह ऑक्सीजन प्लान्ट के बगल में भी है। इसका लाभ भी हमें मिलेगा।
विजिट के दौरान सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, पीआईयू के अधिकारी तथा प्लान्ट इंस्टॉलेशन कंपनी एलएनटी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बुधवार, 7 जुलाई 2021
मेरा शहर और जिला अपराधमुक्त बनें - कलेक्टर , अपराध से दूर रहे अपराधी, नहीं तो नेस्तनाबूत किये जाएंगे -पुलिस अधीक्षक
छतरपुर -:प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में शहर एवं जिले में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों पर नकेल लगाने के मद्देनजर बुधवार को छतरपुर शहर में द्वार-द्वार जाकर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को अपराध से दूर रहने की चेतावनी दी गई और उनके घरों की सीमांकन की कार्यवाही भी की गई, इस प्रक्रिया की ड्रोन से फोटोग्राफी भी की गई। मेरा शहर और जिला अपराध मुक्त बनें। मेरे शहर में अमन शांति और भाई चारा रहे। अपराध से दूर रहे अपराधी नही तो नेस्तनाबूत किये जाएंगे। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा इस विशेष अभियान का हिस्सा बने उन्होंने भी शहर के मोहल्ले में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली।पुलिस महकमे ने विभिन्न धाराओं मे पंजीबद्ध 50 से 60 अपराधियों को चिन्हित किया है। छतरपुर जिले में बुधवार को कलेक्टर, एसपी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध शुरु की गई विशेष मुहीम के तहत उन्हें चेतावनी दी गई कि अपराध से दूर रहें और कानून का पालन करते हुए सहयोग करें। शहर के विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध अपराधी पर नकेल कसने के लिए कानून ने शिकंजा कसा। अपराधियों के घरों की सीमांकन की कार्यवाही नगरपालिका अमले द्वारा की गई। सीमांकन की संपूर्ण कार्यवाही पुलिस के ड्रोन कैमरे में कैद हुई।
छतरपुर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को साफ-साफ चेतावनी दी है कि अपराधिक गतिविधियों से दूर रहे। नारी-शक्ति के साथ होने वाले अपराधों के साथ-साथ सामाजिक अपराधों पर भी नियंत्रण लगाएं जो कोई भी अपराध में लिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ उनके घरों को भी जड़ से उखाड़ कर फैंक दिया जायेगा।
अपराध पर अंकुश लगाने छतरपुर पुलिस की विशेष पहल शुरू की गई है। अपराधी प्रवृत्ति और विभिन्न धाराओं मे पंजीबद्ध लोगों को अपराध में संलिप्त नही रहने के लिए सचेत किया जा रहा है। किसी अवैधनिक घटना में संलिप्त पाए जाने से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
लाउडस्पीकर से घोषणा करते हुए, अपराधी व्यक्ति को सचेत किया गया कि किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि में संलिप्त नही रहे। अपराध पर नियंत्रण रखे यदि किसी घटना में संलिप्त होना पाया जाता है तो कड़ी वैधानिक कार्यवाही शुरू कराई जाएगी।
छतरपुर की डीएसपी अनुरुक्ति सबनानी और शशांक जैन सहित शहर कोतवाली तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल के साथ शहर के अपराधी के घरों तक पुलिस पहुंची। आम लोगों से भी पुलिस प्रशासन द्वारा अपील की गई की सामाजिक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम को बताएं इनसे डरने की जरूरत नही है पुलिस आपके साथ है, ऐसे लोगों के खिलाफ दी गई सूचना को गुप्त रखा जायेगा।
शहर में अपराधियों एवं उनकी अपराधिक प्रवृत्तियों से जुड़े व्यक्यिों पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी और अपराध करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आम लोगों के विश्वास को पुलिस प्रशासन तत्परता से बनाएं रखेगा। शहर एवं जिले के व्यक्ति बिना किसी डर के रहें। पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव उनके साथ है।
शुक्रवार, 2 जुलाई 2021
40 दिनों में 31 हजार 904 बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर कटनी बना शीर्ष जिला , डाक विभाग ने जारी किया कलेक्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिंह का फोटोयुक्त डाक टिकिट जारी
कटनी -:जिले के लिये अच्छी खबर है। कटनी जिला प्रशासन के बेहतर प्रयासों से जिले ने सुकन्या समृद्धि योजना के क्रियान्वयन में सफलता अर्जित की है। कटनी जिला सबसे अधिक सुकन्या खाते खोलकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस उपलब्धि के लिये भारतीय डाक विभाग द्वारा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह का फोटोयुक्त डाक टिकिट भी जारी किया गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पोस्ट मास्टर कटनी नारायण सिंह और सहायक अधीक्षक आर.आर. पटेल ने यह डाक टिकिट कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को सौंपा है। साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिये शुभकामनायें भी प्रेषित की हैं।
इसके पूर्व भी मई माह में जबलपुर संभाग के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी.एन. पाण्डेय ने इस उपलब्धि के लिये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को डीईओ लैटर लिखा था। साथ ही पूरी टीम को इस कार्य के लिये शुभकामनायें भी प्रेषित की गई थी।
उल्लेखनीय है कि जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशों पर 22 फरवरी से 31 मार्च 2021 तक महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले की पात्र बेटियों के नाम डाकघरों में भारतीय डाक विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाफ के समन्वय से सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की कार्यवाही की गई।22 फरवरी से 31 मार्च 2021 तक चलाये गये व्यापक अभियान के सार्थक परिणाम सामने आये और जिले में 31 हजार 904 पात्र बेटियों के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाये गये। कटनी जिले में खुले खातों की संख्या प्रदेश में नंबर एक पर रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउन्ट खोलने के लिये जिले में कार्ययोजना बनाकर कार्य किया गया था। जिसके तहत 40 दिनों में ही 31 हजार 904 बालिकाओं के खाते खोले गये। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला इस काम में मुस्तैदी से जुटा। प्रत्येक बालिका का खाता 250 रुपये से खोला गया। इसमें खास बात यह भी रही कि 1856 एैसी बालिकाओं जिनके अभिभावक के पास पैसे नहीं थे, उनकी राशि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अपनी ओर से जमा कराई थी।
नेमावर की घटना अत्यंत जघन्य, इस तरह की घटनाओं के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा : कलेक्टर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए त्वरित न्यायालय में होगी सुनवाई :पुलिस अधीक्षक
देवास-: जिले में जिला प्रशासन ने नेमावर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह चौहान के 4 हजार 500 स्क्वेयर फीट में बने मकान और दुकान को किया ध्वस्त
आरोपी विवेक तिवारी का 02 हजार स्क्वेयर फ़ीट में बना मकान भी तोड़ा
देवास जिले में आज जिला प्रशासन ने नेमावर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह चौहान पिता लक्ष्मण सिंह चौहान वार्ड नंबर 10 रेत नाका नेमावर की 4 हजार 500 स्क्वेयर फीट में तीन दुकान और दुकान के पीछे मकान को तोड़ने की कार्यवाही की। प्रशासन ने एक और आरोपी विवेक तिवारी पिता कमल किशोर लक्ष्मीनारायण तिवारी का वार्ड नम्बर 14 में 2 हजार स्क्वेयर फ़ीट में बने मकान तोड़ने की कार्यवाही की।
इस दौरान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, एसडीएम खातेगांव त्रिलोचन गौड़, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, डीएसपी किरण शर्मा, नगर परिषद सीएमओ अशोककुमार भमोलिया, बड़ी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि नेमावर की घटना अत्यंत जघन्य थी। इस तरह की घटनाओं के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों की अवैध संपत्ति और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। आज मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह चौहान के लगभग 4 हजार 500 स्क्वेयर फ़ीट में बने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गयी है। इससे स्पष्ट मैसेज जाता है कि कोई भी इस तरह का अपराध करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। न्यायिक कार्यवाही और अवैध संपत्ति तोड़ने कार्यवाही आगे भी इस तरह जारी रहेगी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि पीड़ित परिवारों को शासन के निर्देशानुसार 41 लाख 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृति की गई है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह राशि पीड़ित परिवार वालों के खातों में डाली जाएगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा कि हम सभी साक्ष्य इक्कठा कर रहे हैं। अपराध को हमने चिन्हित अपराधों की श्रेणी में रखा गया है। हमारी कोशिश है आरोपियों को जल्दी से जल्दी सजा दिलवाई जाए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसलिये त्वरित न्यायालय में सुनवाई करके आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड देखे जा रहे है। सभी आरोपियों की संपत्ति की जानकारी ले जा रही है। यदि कोई अवैध निर्माण पाया जाता है तो अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों के अन्य स्रोतों की जानकारी ली जा रही है। आरोपियों पर अन्य जिलों में कोई आपराधिक रेकॉर्ड भी देखा जा रहा है। आपराधिक रिकॉर्ड पाए जाने पर उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।
भीड़तंत्र का शिकार हुआ चोर, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
गुरुवार, 1 जुलाई 2021
डॉक्टर्स डे पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन , समर्पित भाव से मानव स्वास्थ्य की सेवा करने के लिये डॉक्टर्स का किया सम्मान
कटनी:-राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होटल ऋषि रेजेन्सी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण काल में कठोर परिश्रम व समर्पित भाव से मानव स्वास्थ्य की सेवा करने वाले डॉक्टर्स का सम्मान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल और विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी शामिल हुये।
डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद शर्मा ने कहा कि समाज में दो वर्ग एैसे हैं, जिन्हें समाज में सर्वाधिक उज्जवल पक्ष के रुप में देखा जाता है। यह हैं स्वास्थ्य और चिकित्सा। यह दोनोें व्यवस्थायें महज सरकार के बल पर नहीं चल सकतीं। इसमें समाज की सहभागिता जरुरी है।
प्रधानमंत्री जी के द्वारा मन की बात में डॉक्टर्स डे पर किये गये उल्लेख की बात सांसद शर्मा ने कही। उन्होने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण हैं। डॉक्टर्स को हम भगवान मानते हैं, क्योंकि वे हमें जीवन देने का काम करते हैं। अपने आपको जोखिम में डालकर भी दूसरों की चिन्ता करते हुये उनके स्वास्थ्य की तत्परता से रक्षा करते हैं।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक संकल्प भी लेने का आव्हान सांसद शर्मा ने किया। उन्होने कहा कि डॉक्टर वही है, जो गरीबों की संवेदनशीलता को समझे। आईये हम सभी संकल्प लें कि कोई भी गरीब चिकित्सा से वंचित नहीं होगा। डॉक्टर्स के मान-सम्मान में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिये। यह हमारा और समाज का दायित्व है।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर हो रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी सांसद शर्मा ने दी। उन्होने कहा कि संकट अभी गया नहीं है, कम हुआ है। सावधानी और जागरुकता जरुरी है। सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करें। आगामी समय के लिये हम अलर्ट रहने की जरुरत है। जिले में ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम हो रहा है। शीघ्र ही ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट भी स्थापित हो जायेंगे। ग्रामीण सीएचसी और पीएचसी की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हमारे जिले के डॉक्टर्स ने जी-जान से मेहनत करके लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की है। उनके समर्पित सेवा भाव के प्रति ईश्वर भी उन्हें आर्शीवाद देगा और समाज उनका ऋणी रहेगा।
बहोरीबंद विधायक पाण्डे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि सभी डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे पर मेरी तरफ से शुभकामनायें। कोरोना संक्रमण काल में हमने आपकी भूमिका को देखा है। आपका समर्पित सेवा भाव के प्रति हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने डॉक्टर्स का स्वागत किया। उन्होने कहा कि अब तक पूरे कोरोना काल में जिले में 1 लाख 63 हजार सैम्पल लिये गये हैं। 9 हजार लोग कोविड पॉजीटिव हुये हैं। इनका उपचार भी हमारे डॉक्टर्स ने ही किया है। जिले में आयुष्मान में पंजीकृत अस्पतालों के साथ ही सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के द्वारा मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये अपनी उत्कृष्ट सेवायें दी गई हैं। क्राईसिस के समय जब कोई खड़ा होता है, तो उसकी अहमियत समझ में आती है। कोरोना की लड़ाई में हमारे सैनिक, हमारे कमाण्डर हमारे डाक्टर्स ही हैं।
डॉक्टर्स का किया गया सम्मान
डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में डॉक्टर्स का सम्मान भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया। इस दौरान डॉ. एस.पी. सोनी, डॉ. अमित प्यासी, डॉ. संजय शिवहरे, डॉ. दिनेश बरोड़ा, डॉ. सुनीता वर्मा, डॉ. राजेन्द्र ठाकुर, डॉ. समीर सिंघई, डॉ. मनीष गट्टानी, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. एल.एन. खण्डेलवाल, डॉ. राजेश बत्रा को शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसलिये मनाया जाता है डॉक्टर्स डे
डॉक्टर्स डे के विषय में जानकारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दी। उन्होने बताया कि हर वर्ष डॉक्टर्स डे, चिकित्सकों के समाज की स्वास्थ्य रक्षा एवं उपचार संबंधित गतिविधियों में उनके कठोर परिश्रम व समर्पण की सराहना के प्रतीक स्वरुप मनाया जाता है। यह दिवस एक महान चिकित्सक व जन नेता डॉ. विधान चन्द्र राय की पुण्य तिथि पर मनाया जाता है। डॉ. राय का जन्म पटना में सन 1882 में हुआ। पटना, कलकत्ता व इंगलेण्ड के प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर उन्होने वर्ष 1911 में शिक्षण व सामुदायिक चिकित्सा का कार्य प्रारंभ किया। वे सदैव अनेक उन्नत चिकित्सा संस्थानों की स्थापना, मातृ एवं शिशु हितैषी गतिविधियों तथा स्वस्थ्य राष्ट्र की आकल्पना के लिये जाने जायेंगे।
इसके साथ ही उन्होने कलकत्ता नगर के महापौर, उप कुलपति, मेडिकल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संयुक्त प्रांत के राज्यपाल एवं वर्ष 1948 से लगातार 14 वर्षों तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया। वर्ष 1961 में उन्हें भारत रत्न का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ। 80 वर्ष की उम्र में 1 जुलाई 1962 को डॉ. राय का दुःखद निधन हुआ। इसकी पुण्य स्मृति में वर्ष 1993 से यह दिवस डॉक्टर डे के रुप में मनाया जाता है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने वर्ष 2020 में कोविड की विभीषिका को देखते हुये कोविड-19 से संबंधित मृत्यु को कम करने का आव्हान किया था। पिछले वर्ष व इस वर्ष भी चिकित्सक समुदाय ने कोविड-19 प्रबंधन में, जो प्राणों की चिंता किये बिना अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है, उससे इस दिवस की महत्ता और बढ़ जाती है।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल, पूर्व मंत्री अलका जैन, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, जिला पंचायत सदस्य पूजा देवी सिंह, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पा, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, एसडीएम बलबीर रमन सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|