**लूट के बाद निरीक्षण!
एटीएम लूट के बाद जागी पुलिस—अब याद आई बैंकों की सुरक्षा!
एटीएम उखड़ने के बाद जागी कटनी पुलिस—अब बैंकों की सुरक्षा याद आई**
लूटकांड ने यह पहले ही साबित कर दिया था कि बैंकों और एटीएम की सुरक्षा केवल काग़ज़ों में मजबूत थी। माधवनगर थाना क्षेत्र से चंद कदमों की दूरी पर एटीएम उखाड़ ले जाना और पुलिस को भनक तक न लगना, सुरक्षा दावों की सच्चाई उजागर कर चुका है।
सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, बैंक परिसरों के अंदर–बाहर की सुरक्षा और गार्डों की तैनाती की भी जांच की गई। जहां व्यवस्था कमजोर पाई गई, वहां बैंक प्रबंधन को बेहतर कैमरे लगाने और सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए गए। कुछ एटीएम में सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति पर तत्काल तैनाती के आदेश भी जारी किए गए।
पुलिस ने बैंक उपभोक्ताओं को भी सतर्क रहने की समझाइश दी, लेकिन सवाल यह है कि जब सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और बैंकों की है, तो बोझ आमजन पर क्यों?
एटीएम लूट के बाद यह निरीक्षण कार्रवाई पुलिस की देर से जागी सक्रियता को उजागर करती है। अब देखना यह होगा कि यह कदम सिर्फ लूट के बाद की औपचारिकता बनकर रह जाता है या सच में ऐसी वारदातों की पुनरावृत्ति रोकने में कारगर साबित होता है।
कटनी की जनता अब निरीक्षण नहीं, परिणाम और जवाबदेही चाहती है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें