मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

कैमोर में दिनदहाड़े गोलीकांड: CCTV में कैद हुई वारदात — गोली लगते ही नीलेश रजक सड़क पर गिरा, बाइक सवार दो हमलावर मौके से फरार

कैमोर में दिनदहाड़े गोलीकांड: CCTV में कैद हुई वारदात — गोली लगते ही नीलेश रजक सड़क पर गिरा, बाइक सवार दो हमलावर मौके से फरार

(कटनी)। कैमोर नगर सोमवार सुबह उस समय गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के सामने दो बाइक सवार युवकों ने नीलेश उर्फ नीलू रजक पर नजदीक से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही नीलू रजक सड़क पर गिर पड़ा, जबकि हमलावर बाइक से भाग निकले। घटना से पूरे नगर में सनसनी फैल गई।

घटना का CCTV फुटेज भी अब सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। वीडियो में दो युवक बाइक से आते हैं, नजदीक से गोली चलाते हैं और फिर तेज रफ्तार में फरार हो जाते हैं। वहीं, गोली लगते ही नीलू रजक सड़क पर गिरते हुए नजर आते हैं। फुटेज के वायरल होते ही पुलिस ने जांच और तेज कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने चेहरा कपड़े से ढक रखा था। गोली सीधे सीने में लगी जो पसलियों को चीरते हुए अंदर जा धँसी। स्थानीय लोगों ने घायल नीलू को तत्काल विजयाराघवगढ़ शासकीय चिकित्सालय पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, मृतक का कुछ महीने पहले एक युवक से विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह वारदात उसी विवाद से जुड़ी है या किसी अन्य रंजिश का नतीजा है।


घटना के बाद कैमोर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, पुलिस ने CCTV फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक नीलू रजक बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख रह चुके हैं। उनकी मौत की खबर फैलते ही नगर में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया है।

🔹फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और CCTV फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं: