सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

“कुछ पुलिसकर्मी तालाब का पानी गंदा करने वाली मछलियों की तरह” — आईजी गौरव राजपूत की सख्त चेतावनी, बोले: ‘अब सुधार लो, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो’

“कुछ पुलिसकर्मी तालाब का पानी गंदा करने वाली मछलियों की तरह” — आईजी गौरव राजपूत की सख्त चेतावनी, बोले: ‘अब सुधार लो, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो’

📍रीवा।  पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव राजपूत ने सोमवार को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार-2’ के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि नशीली सिरप और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों पर अब शिकंजा कसने वाला है।

आईजी गौरव राजपूत ने कहा कि —

“हर जगह कुछ ऐसे लोग होते हैं जो तालाब के पानी को गंदा करने वाली मछलियों की तरह काम करते हैं। हमने पिछले चार महीनों में ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर ली है। अगर वे अब भी नहीं सुधरे, तो अगले 15 दिनों में उनके हश्र के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।”

उन्होंने मंच से ही यह भी कहा कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारी समाज में पुलिस की छवि खराब कर रहे हैं।

“ऐसे लोगों का जो होगा सो होगा, लेकिन मुझे दुख होगा कि उन्हें लज्जा का हार पहनकर समाज के बीच जाना पड़ेगा। इसलिए समय रहते अपने आचरण में बदलाव लाएं और एक स्वच्छ, ईमानदार पुलिसकर्मी की मिसाल कायम करें।”

‘ऑपरेशन प्रहार 2’ के तहत रीवा सहित पूरे संभाग में नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है। आईजी ने स्पष्ट किया कि अब कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अगर इस अवैध धंधे में संलिप्त पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं: