शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

“थाना प्रभारी के पति ने की मारपीट” — प्रदेशाध्यक्ष करणी सेना का आरोप, बोले– नहीं हुई कार्रवाई तो होगा भीषण आंदोलन!

“थाना प्रभारी के पति ने की मारपीट” — प्रदेशाध्यक्ष करणी सेना का आरोप, बोले– नहीं हुई कार्रवाई तो होगा भीषण आंदोलन!

कटनी। बाकल में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तनावपूर्ण माहौल के बीच थाने में उपद्रव और पुलिस कर्मियों से मारपीट की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

इस पूरे घटनाक्रम को प्रमुखता से उजागर करते हुए www.state24news.com ने जब यह खबर प्रकाशित की कि घटना के बाद भी कलेक्टर और एसपी बाकल नहीं पहुंचे, खबर लिखने के कुछ समय बाद सूचना मिली किखबर लिखे जाने के  कुछ घंटे बाद ही दोनों वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।


बताया गया कि कलेक्टर आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बाकल पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।


इधर, बाकल प्रकरण को लेकर अब करणी सेना भी सक्रिय हो गई है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह गुरुवार को कटनी पहुंचे और पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले पर चर्चा की।

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने कटनी पुलिस प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा —

“अगर पुलिस ने निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की, तो बाकल में ऐसा आंदोलन होगा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।”

उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाकल थाना प्रभारी के पति, जो एक सिविलियन हैं, उन्होंने थाने के अंदर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की।

“आखिर उन्हें यह अधिकार किसने दिया?” — यह सवाल भी उन्होंने उठाया।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि वास्तव में ग्रामीणों ने थाने में उपद्रव किया था, तो पुलिस अब तक घटना के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही? यह पूरा मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है।

अरुण प्रताप सिंह ने बाकल थाना प्रभारी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में कटनी एक उग्र आंदोलन का केंद्र बनेगा।



कोई टिप्पणी नहीं: