मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

कैमोर में दिनदहाड़े गोलीकांड: नीलेश उर्फ नीलू रजक की गोली मारकर हत्या — पुलिस के खिलाफ फूटा आक्रोश, कैमोर बंद , देखें वीडियो


कैमोर में दिनदहाड़े गोलीकांड: नीलेश उर्फ नीलू रजक की गोली मारकर हत्या — पुलिस के खिलाफ फूटा आक्रोश, कैमोर बंद

(कटनी)।नगर के बीचोंबीच सोमवार सुबह लगभग 11 बजे कैमोर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के सामने एक अज्ञात हमलावर ने नीलेश उर्फ नीलू रजक नामक युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही नीलेश सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो बाइक सवार हमलावरों को भागते हुए देखा जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक नीलेश रजक का कुछ महीने पहले भाटिया मुहल्ला निवासी एक युवक से विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि यह वारदात उसी विवाद से जुड़ी है या किसी अन्य कारण से की गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने अपना चेहरा कपड़े से ढंक रखा था।


घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए विजयराघवगढ़ अस्पताल भेजा गया। वहीं, सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

लेकिन गुस्से से उफनी भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि यदि पुलिस पहले की शिकायत पर कार्रवाई करती तो यह वारदात नहीं होती। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कैमोर बंद का ऐलान कर दिया है।

वर्तमान में क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें