कटनी ब्रेकिंग — बसाडी ग्राम में EOW की सर्जिकल स्ट्राइक! राशन दुकान सेल्समैन सुशील गुप्ता के ठिकानों पर छापा, आय से 175% अधिक संपत्ति का खुलासा!
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बड़वारा थाना क्षेत्र के बसाडी ग्राम में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन सुशील गुप्ता के ठिकानों पर EOW की 20 सदस्यीय टीम ने सुबह 8 बजे दबिश दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
टीम ने पहुंचते ही मकान को चारों ओर से घेर लिया और संपत्ति, बैंक खातों और निवेश से जुड़े दस्तावेजों की तलाशी शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के संदेह में की गई है। जांच के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज, प्लॉट रजिस्ट्रियां और बैंक लेनदेन के कागजात मिले हैं।
सूत्र बताते हैं कि EOW की प्रारंभिक जांच में आय से 175% अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। वर्ष 1991 से 2019 के बीच सुशील गुप्ता की वैध आय लगभग ₹19 लाख बताई जा रही है, जबकि उनके नाम पर ₹56 लाख से अधिक की संपत्तियां और निवेश पाए गए हैं। इनमें वेयरहाउस, फार्महाउस, शहरी इलाके में जमीनें और आवासीय भवन शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सुशील गुप्ता लगभग दो दशकों से बसारी ग्राम में राशन दुकान के सेल्समैन के रूप में पदस्थ हैं, लेकिन इस अवधि में उन्होंने कई वाणिज्यिक संपत्तियाँ और कृषि भूमि भी अर्जित की हैं। टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह सम्पत्ति वैध आय के स्रोतों से अधिक तो नहीं।
छापे के दौरान अधिकारियों ने ₹35,000 नकद, कई बैंकों के पासबुक और प्रॉपर्टी डीड्स जब्त किए हैं। जांच एजेंसी अब वेयरहाउस और अन्य संपत्तियों के लेनदेन रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है। सूत्रों का दावा है कि EOW की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी और गुप्ता की संपत्ति का मूल्यांकन 300% तक अधिक पाया जा सकता है।
फिलहाल EOW अधिकारियों ने किसी भी आधिकारिक बयान से इंकार किया है, लेकिन जांच की दिशा साफ है — राशन से रियल एस्टेट तक पहुंची ‘संपत्ति साम्राज्य’ की परतें अब खुलने लगी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें