बिग ब्रेकिंग — समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर EOW की सर्जिकल स्ट्राइक! 300% से अधिक संपत्ति का शक, जबलपुर टीम की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप!
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने मंगलवार सुबह एक और बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया। बसाडी ग्राम की सहकारी समिति के प्रबंधक सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों — घर, राइस मिल और फार्महाउस पर EOW की 20 सदस्यीय टीम ने एक साथ दबिश दी। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूत्रों के मुताबिक, जबलपुर EOW के डीएसपी मंजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने गुप्ता के ठिकानों से आय से लगभग 175% अधिक संपत्ति मिलने की पुष्टि की है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि वर्ष 1991 से 2019 के बीच सुशील गुप्ता ने अपनी कुल आय ₹19 लाख दर्शाई थी, जबकि उनके खर्च और निवेश ₹56 लाख से अधिक पाए गए — यानी आय से लगभग दोगुनी से भी अधिक संपत्ति का मामला!
टीम को छापे के दौरान ₹35,000 नकद, सोने-चांदी के जेवर, राइस मिल और वेयरहाउस से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ज्यादातर जेवरात रिफाइंड गोल्ड के रूप में खरीदे गए थे।
जांच अधिकारियों ने बताया कि सुशील गुप्ता लंबे समय से शासकीय राशन दुकान और खरीदी केंद्र का संचालन कर रहे थे। इसी दौरान भारी स्तर पर आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं।
EOW की टीम को अब एक अतिरिक्त वेयरहाउस और कटनी के एनकेजे क्षेत्र में एक प्लॉट की जानकारी भी मिली है। सूत्रों का दावा है कि जांच आगे बढ़ने पर कुल संपत्ति 300% से अधिक निकल सकती है।
फिलहाल टीम ने प्रारंभिक दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और विस्तृत जांच रिपोर्ट जबलपुर मुख्यालय भेजी जा रही है। कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में चर्चा गर्म है कि एक छोटे स्तर के सरकारी पद पर बैठे कर्मचारी ने इतनी बड़ी संपत्ति कैसे खड़ी कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें