अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध NKJ पुलिस की बड़ी कार्रवाई — तीन आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो से अधिक गांजा बरामद
कटनी। थाना एन.के.जे. पुलिस को नशे के विरुद्ध कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 04 किलो 236 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
थाना एन.के.जे. पुलिस टीम ने 14 अक्टूबर 2025 को गश्त के दौरान सरपंच ढाबा जुहला बायपास के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर बैठे देखा। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल में बैठे एक व्यक्ति के पास रखे नीले रंग के थैले से चार अलग-अलग पैकेट मिले, जिनमें कुल 4 किलो 236 ग्राम गांजा पाया गया।
पुलिस ने मौके से एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (एमपी 35 JD 4861), तीन मोबाइल फोन और गांजा के पैकेट जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी —
- टूटू पारधी पिता मोहन पारधी निवासी चैपरा शाहनगर, जिला पन्ना (म.प्र.)
- समीम खान पिता अजीब खान निवासी टिकरिया शाहनगर, जिला पन्ना (म.प्र.)
- अंकित यादव पिता पुरुषोत्तम यादव निवासी टिकरिया शाहनगर, जिला पन्ना (म.प्र.)
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना एन.के.जे. में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा गांजा तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रूपेन्द्र राजपूत एवं पुलिस टीम के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें