सिवनी हवाला लूटकांड में मचा भूचाल — एसडीओपी पूजा पांडे गिरफ्तार ?, डीजीपी की सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनाया कड़ा रुख — कहा, “कानून का राज रहेगा, वर्दी की आड़ में अपराध बर्दाश्त नहीं”
सिवनी। हवाला लूटकांड मामले में मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा तूफ़ान खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिवनी जिले की एसडीओपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
यह कार्रवाई थाना लखनवाड़ा में अपराध क्रमांक 473/2025 के तहत की गई है। आरोप है कि कटनी से जब्त 3 करोड़ रुपए की हवाला राशि को पुलिस ने कब्जे में लेकर सरकारी खजाने में जमा नहीं किया, बल्कि डरा-धमकाकर रकम आपस में बांट ली।
मामले में CSP पूजा पांडे, एसआई अपित भैयाराम, कांस्टेबल योगेंद्र, नीरज, जगदीश सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
डीजीपी ने इस पर कहा — “वर्दी में रहकर कोई भी कानून से ऊपर नहीं, ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।”
सूत्रों के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब 8 अक्टूबर को महाराष्ट्र के जालना निवासी सोहनलाल परमार कटनी से 3 करोड़ रुपए लेकर जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा और रकम हवाला की बताई। लेकिन इस रकम को थाने में जमा करने के बजाय बंडोल थाना पुलिस ने अपने बीच बांट लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामले में अब तक एसडीओपी पूजा पांडे गिरफ्तारी व कुछ पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की जा रही है पर अभी तक पुलिस मुख्यालय से कोई आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई
आईजी प्रमोद वर्मा ने इस पूरे प्रकरण पर सिवनी एसपी और एएसपी से जवाब तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कानून तोड़ने वालों पर सरकार का संदेश साफ़ है —
👉 “मध्यप्रदेश में कानून का राज रहेगा, वर्दी की आड़ में अपराध नहीं।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें