मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर गणित का बौद्धिक महासंग्राम, तीन दिन तक मकरोनिया कॉलेज बना गणितीय चेतना का केंद्र

महान गणितज्ञ 
श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर गणित का बौद्धिक महासंग्राम, तीन दिन तक मकरोनिया कॉलेज बना गणितीय चेतना का केंद्र

सागर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को यादगार बनाने के उद्देश्य से 19 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय अकादमिक गतिविधियों का भव्य और सशक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सम्माननीय प्राचार्य डॉ. ए.सी. जैन के मार्गदर्शन में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं रामानुजन क्लब, गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसने पूरे महाविद्यालय परिसर को गणितीय ऊर्जा, तार्किक विमर्श और बौद्धिक चेतना से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की गणितीय समझ, तर्कशक्ति और तीव्र निर्णय क्षमता खुलकर सामने आई। इस प्रतियोगिता में अभिषेक रैकवार, प्रदीप चौधरी एवं अरुण दुबे की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में अभिषेक रैकवार ने प्रथम, हर्षिता दुबे ने द्वितीय तथा समीक्षा तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी बौद्धिक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

द्वितीय दिवस पर आयोजित ट्रेजर हंट प्रतियोगिता ने गणित को खेल-खेल में सीखने का जीवंत माध्यम बना दिया। छात्रों ने गणितीय पहेलियों और तार्किक चुनौतियों को सुलझाते हुए उत्साह, प्रतिस्पर्धा और टीमवर्क का परिचय दिया। इस रोमांचक आयोजन में अभिषेक रैकवार, रिया यादव एवं प्रियंका दुबे की टीम विजेता रही।

तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर, राजस्थान के गणित विभाग से आमंत्रित विषय विशेषज्ञ डॉ. बृहदीश शंकरनारायण के ऑनलाइन व्याख्यान से हुआ। “काउंटिंग द इन्फिनिटी” विषय पर दिए गए इस प्रभावशाली व्याख्यान में उन्होंने वैदिक काल से भारत में प्रचलित गणना के मूलभूत सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए हिलबर्ट होटल पैराडॉक्स के माध्यम से अनंत की गणितीय अवधारणाओं, उनके व्यावहारिक प्रयोग और उनसे जुड़ी जटिलताओं को सरल एवं रोचक ढंग से समझाया।

अतिथि व्याख्यान सत्र की अध्यक्षता प्रशासनिक अधिकारी डॉ. डी.एन. नामदेव ने की, जबकि मंच संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. ए.एस. ठाकुर, डॉ. दिव्या गुरु, डॉ. राजेश चौधरी, आर.सी. प्रजापति, डॉ. श्री नारायण पाण्डेय, डॉ. नीलेश राय, डॉ. तकल्लुम खान, डॉ. सत्या सोनी, डॉ. ऋतु विश्वकर्मा, डॉ. रश्मि यादव, डॉ. दीप्ति तोमर एवं पुस्तकालयाध्यक्ष एस.के. कोरी का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष श्री शुभम नामदेव ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक सोच तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति सम्मान को और अधिक सुदृढ़ करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: