हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध कार्रवाई — एनकेजे पुलिस ने जिला बदर आदेश का पालन कराया
कटनी। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कटनी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना एनकेजे क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर माखन निषाद, निवासी छोटी खिरहनी, के विरुद्ध जिलाधिकारी द्वारा पारित 04 माह के जिला बदर आदेश का पालन कराया गया।
एनकेजे थाना पुलिस ने आरोपी के निवास क्षेत्र में माइक के माध्यम से सार्वजनिक सूचना दी, जिसमें आमजन को आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड एवं जिला बदर आदेश की जानकारी दी गई। साथ ही यह बताया गया कि जिला बदर अवधि के दौरान यदि आरोपी जिले की सीमा में पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को विधिवत जिले की सीमा से बाहर सतना रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना क्षेत्र में छोड़ा गया, जिससे जिला बदर आदेश का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलने की बात कही जा रही है। कटनी पुलिस द्वारा आगे भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें