शनिवार, 13 दिसंबर 2025

कटनी में दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क शिविर — विशेषज्ञों की टीम करेगी जांच, बढ़ती समस्याओं पर मिलेगा समाधान


कटनी में दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क शिविर — विशेषज्ञों की टीम करेगी जांच, बढ़ती समस्याओं पर मिलेगा समाधान 

कटनी। जिले में दिव्यांग व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए निरामय फिजियोथेरेपी एवं रिहैब सेंटर कटनी और बाल पुनर्वास केंद्र प्रयागराज ने संयुक्त रूप से 14 दिसंबर को निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह शिविर उन बच्चों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिनमें सेरेब्रल पाल्सी, न्यूरो-डेवलपमेंटल देरी, ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, ADHD, स्पीच व हियरिंग समस्या जैसी जटिल स्थितियां पाई जाती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार जिले में ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन समय पर परामर्श न मिल पाने से कई बच्चे उपचार से वंचित रह जाते हैं। शिविर में हकलाहट, तुतलाहट, व्यवहारगत समस्याएं, सुनने या बोलने की कमी, तथा जन्मजात दिव्यांगता से जुड़े मामलों की भी जांच की जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती पहचान बच्चों के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण कई परिवार देर से सामने आते हैं। *शिविर 14 दिसंबर, रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दैनिक भारती प्रेस बिल्डिंग वीर सावरकर वार्ड नई बस्ती कटनी (mp21 कॉफी हाउस के सामने) लगाया जाएगा। इसमें वरिष्ठ स्पीच थेरेपिस्ट डॉ. गुलाब सिंह और वरिष्ठ ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. बंसी लाल पाल बच्चों का परीक्षण करेंगे। आयोजकों ने बताया कि पिछले वर्षों में 3000 से अधिक बच्चों का उपचार किया जा चुका है और इस बार भी जिले के दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए सभी सेवाएँ निःशुल्क रखी गई हैं। जरूरतमंद परिवार अधिक जानकारी के लिए डॉ डी एस पाल मो, 9109788948 और जया तिवारी  मो, 7869655006 से संपर्क कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: