शनिवार, 20 दिसंबर 2025

ढीमरखेड़ा पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार , दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 5.5 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

ढीमरखेड़ा पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार ,

दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 5.5 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

कटनी। नशे के अवैध कारोबार पर ढीमरखेड़ा पुलिस ने करारा प्रहार करते हुए गांजा तस्करी के दो मामलों का पर्दाफाश किया है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर दो तस्करों को धर दबोचा और कुल 5 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया।

पहला मामला : बाइक से गांजा ले जा रहा तस्कर पकड़ा
थाना क्षेत्र के ग्राम झिन्नापिपरिया, चंडी माता मंदिर के पास पुलिस ने संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी मोटरसाइकिल (होंडा सीडी-100) पर सफेद प्लास्टिक की बोरी रखकर आ रहा था। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बृजभान पिता अमर सिंह परस्ते (25) निवासी मखडार, थाना कुंडम, जिला जबलपुर बताया। तलाशी में 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा व मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।


दूसरा मामला : बैग में गांजा लेकर खड़ा तस्कर गिरफ्तार
दूसरे प्रकरण में ग्राम खमतरा बिछुआ मोड़ मेन रोड पर एक व्यक्ति काले रंग का बैग लिए खड़ा मिला। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपना नाम पंचम पिता अमर सिंह (46) निवासी ग्राम जामूनचुआ, थाना ढीमरखेड़ा बताया। बैग की तलाशी में 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामले में भी धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

मुस्तैदी रंग लाई : टीमवर्क से टूटी तस्करी की कमर
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम के जवानों की सक्रिय भूमिका रही, जिनकी सतर्कता से तस्करों की साजिश नाकाम हुई।


कोई टिप्पणी नहीं: