सांसद खेल महोत्सव 2025 : खेल, संघर्ष और सम्मान का संगम , बड़वारा में छात्र छात्राओं ने मैदान में दिखाया दम
कटनी। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत विधानसभा बड़वारा में शनिवार को खेलों का ऐसा संग्राम देखने को मिला, जिसने क्षेत्र की छात्राओं में जोश और आत्मविश्वास भर दिया। प्रातः 10 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़वारा के खेल मैदान में आयोजित इस भव्य आयोजन में विद्यालय स्तर की छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ (विधायक, बड़वारा), (भाजपा जिला अध्यक्ष), (जिला प्रभारी), (सांसद प्रतिनिधि), (शहडोल लोकसभा प्रभारी), जनपद उपाध्यक्ष रामसेवक दुबे, मंडल अध्यक्ष अनुराग गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इसके पश्चात मंच से नेताओं ने खिलाड़ियों को कड़ा संदेश दिया—खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मबल और भविष्य निर्माण का माध्यम हैं। जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम एवं लोकसभा प्रभारी राकेश त्रिपाठी ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
खेल महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, रस्साकशी, 100 मीटर दौड़, टेबल टेनिस सहित कई स्पर्धाएं आयोजित की गईं। मैदान में हर मुकाबला संघर्ष, फुर्ती और जज़्बे की मिसाल बनकर उभरा। छात्राओं ने साबित कर दिया कि अवसर मिले तो वे किसी से कम नहीं।
समापन अवसर पर (पुलिस अधीक्षक, कटनी) एवं विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए और खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम हैं।
प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में निखिलेश यादव, हिमांशु बल्लभ दास, हिमांशु गोस्वामी, अरविंद तिवारी, सरिता शर्मा, शीला त्रिपाठी, महेंद्र नारायण मिश्रा, लाल बहादुर सोनी, आदित्य गढ़वाल, ज्ञानेंद्र हालदार, करण सिंह ठाकुर, धनंजय यादव, संजय रावत, संजय कुशवाहा, स्नेहल, विभा, अनिल, मनीष, सुशील, निधि सहित अनेक सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कुल मिलाकर, बड़वारा का यह खेल महोत्सव केवल आयोजन नहीं—बल्कि छात्राओं की क्षमता, नेतृत्व और भविष्य की घोषणा बनकर सामने आया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें