सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सनातन समाज आक्रोशित —SDM को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
कटनी। सोशल मीडिया पर संत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सनातन समाज में आक्रोश फैल गया है। इसी को लेकर कटनी जिले के संत समाज और सनातन संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ तथाकथित व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम सरकार के पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ निराधार बयानबाजी और अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है, जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
ज्ञापनकर्ताओं ने मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल प्रतिबंध लगाकर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सनातन संस्कृति और संत समाज के सम्मान के खिलाफ इस तरह की अभद्रता न कर सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में बागेश्वर धाम सुंदर कोइ मंडल, केंद्रीय समिति, शिष्य-महात्मा एवं शिव भक्त मंडल के पदाधिकारी शामिल रहे।
संयुक्त रूप से सभी ने राष्ट्रपति से अपील की है कि संत समाज के सम्मान की रक्षा के लिए संबंधित व्यक्तियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें