सोमवार, 3 नवंबर 2025

खबर का असर — नगर निगम में एक्सपायरी फायर सिलेंडर हटाए गए , आयुक्त ने खबर लगते ही दिए बदलाव के निर्देश, कुछ ही घंटों में दफ्तर में लगे नए सिलेंडर

खबर का असर — नगर निगम में एक्सपायरी फायर सिलेंडर हटाए गए , 

आयुक्त ने खबर लगते ही दिए बदलाव के निर्देश, कुछ ही घंटों में दफ्तर में लगे नए सिलेंडर ।

कटनी। State24News की खबर “दिया तले अंधेरा — नगर निगम में सुरक्षा पर सवाल” का त्वरित असर सामने आया है। खबर प्रकाशित होते ही नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार (IAS) ने तत्काल संज्ञान लिया और कार्यालय परिसर में लगे एक्सपायरी फायर सेफ्टी सिलेंडरों को बदलने के निर्देश जारी कर दिए।

खबर लगते ही नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पुराने एक्सपायरी सिलेंडर हटाए और उनकी जगह नए व वैधता अवधि वाले सिलेंडर लगाए गए।

आयुक्त ने कहा कि “नगर निगम में सुरक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र के फायर सेफ्टी उपकरणों की नियमित जांच करें और समय-समय पर नवीनीकरण सुनिश्चित करें।

शहरवासियों ने इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया की खबर ने एक बार फिर प्रशासन को जवाबदेह बनाया है।

अब उम्मीद की जा रही है कि नगर निगम की यह सक्रियता शहर के अन्य सरकारी संस्थानों के लिए भी संदेश बनेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें