दिया तले अंधेरा — आयुक्त, महापौर और अध्यक्ष के चैंबर के बाहर लटक रहे एक्सपायरी फायर सेफ्टी सिलेंडर,नगर निगम में सुरक्षा पर सवाल
कटनी। शहर में फायर सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक करने और नियमों के पालन की नसीहत देने वाला नगर निगम मुख्यालय ही अब खुद असुरक्षित साबित हो रहा है। आयुक्त, महापौर और अध्यक्ष के चैंबर के बाहर एक्सपायर फायर सेफ्टी सिलेंडर लटकते पाए गए हैं। यह नज़ारा नगर निगम की बढ़ती लापरवाही और सुरक्षा के प्रति उदासीन रवैये को उजागर करता है।
फायर सेफ्टी की “अलख जगाने” की बात करने वाला वही विभाग अब आंख मूंदे बैठा नजर आ रहा है। आम नागरिकों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर फायर सेफ्टी नियमों के पालन का दबाव बनाने वाला निगम अपने ही दफ्तर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है।
मामले में जब नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार से चर्चा की गई तो उन्होंने पहले तो जवाब घुमाने की कोशिश की, लेकिन बाद में गलती स्वीकार की। उन्होंने बताया कि “नगर निगम को कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों से फायर सेफ्टी NOC को लेकर शिकायते रही है पर पंजीयन के लिए कोई भी आवेदन प्राप्त नही हुए हैं, जिन पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।”
वहीं, जब उनसे अपने ही कार्यालय के बाहर लटके एक्सपायर सिलेंडरों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “मामले की जांच कर संबंधित जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें