कटनी : रायपुर में धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी के विरोध में सिंधी समाज की आमसभा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
कटनी। रायपुर (छत्तीसगढ़) में भगवान झूलेलाल और महाराजा अग्रसेन के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ अब तक कार्रवाई न होने से सिंधी समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसी विरोध को लेकर कटनी की सिंधी सेंट्रल पंचायत, शांति नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत और माधव नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त आह्वान पर रविवार को सिंधु झूलेलाल मंगलम परिसर में समाज की विशाल आमसभा आयोजित की गई।
सभा में वक्ताओं ने प्रशासन से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होती, तो 4 नवंबर को पूरे शहर में प्रतीकात्मक बंद और मौन जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस सुबह 11 बजे ईश्वरकृपा कॉम्प्लेक्स से प्रारंभ होकर मिशन चौक तक जाएगा, जहां से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा जाएगा।
“आस्था का अपमान सहन नहीं होगा” — श्याम पंजवानी
“न्याय से ही बुझेगी यह आग”
पंजवानी ने कहा कि यदि पहले दिन ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई होती, तो आज यह विरोध जन आंदोलन का रूप नहीं लेता। “सरकारी दरबार में बैठे लोग तमाशा देख रहे हैं, जबकि हमारी आस्था का अपमान हुआ है। याद रखिए — यह आग केवल न्याय से बुझेगी।”
“विरोध व्यक्ति नहीं, विचार के खिलाफ”
सभा में राजकुमार तनवानी, प्रकाश आहूजा, निरंजन पंजवानी, वीरेंद्र तीर्थनी, चंद्रलाल जादवानी, गोविंद सचदेवा, ईश्वर बहरानी, संजय जीवनानी, खियल चावला, राजकुमार नानकानी, ठाकुर रंगलानी, राजकुमार रोहरा और विजय रोहरा सहित अन्य समाजजनों ने कहा कि यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि आस्था और सम्मान की रक्षा का प्रतीकात्मक संकल्प है।
एफआईआर दर्ज, पर कार्रवाई की प्रतीक्षा
ज्ञात हो कि रायपुर निवासी अमित बघेल पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भगवान झूलेलाल और महाराजा अग्रसेन के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस प्रकरण में छत्तीसगढ़ सिंधी समाज द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 299 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है, किंतु अब तक गिरफ्तारी न होने से समाज में असंतोष फैला हुआ है।
शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
सभा के अंत में समाज के पदाधिकारियों ने सभी नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा — “हमारा विरोध किसी व्यक्ति या समुदाय से नहीं, बल्कि उन विचारों से है जो समाज में नफरत फैलाते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द न्याय दिलाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी के मन में अविश्वास न पनपे।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें