भाजपा विधायक संजय पाठक को आर्म्स डीलर ने भेजा एक करोड़ का मानहानि नोटिस!
अवैध हथियार बेचने के आरोप पर मचा बवाल — अब सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
कटनी : कटनी में राजनीति और पुलिसिया बयानबाज़ी के बीच एक नया विवाद सिर उठा चुका है।
शहर के पूर्व आर्म्स डीलर नाजिम खान ने विजयराघवगढ़ के भाजपा विधायक संजय पाठक को एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
नाजिम के वकील विष्णु बाजपेयी द्वारा भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि विधायक ने सोशल मीडिया पर इंटरव्यू देते हुए नाजिम पर कई गंभीर आरोप लगाए।
विधायक के आरोप — अवैध हथियार और अपराधियों से रिश्ते
नोटिस के अनुसार, विधायक पाठक ने 29 अक्टूबर को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था कि नाजिम खान की दुकान से 14,000 गोलियां गायब हुईं,
उन्होंने यह भी कहा कि नाजिम अवैध रूप से हथियार बेचने और अपराधियों को लाइसेंस दिलाने में शामिल हैं।
इतना ही नहीं, विधायक ने बयान में कहा था कि —
“शहर में एक भाईजान हैं जो अवैध हथियार बेचने के लिए बदनाम हैं। पर उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
इन्हीं बयानों को आधार बनाते हुए नाजिम खान ने इसे अपनी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाली साजिश बताया और कोर्ट में कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
आख़िर क्यों पहुँचा विधायक तक नोटिस?
दरअसल, नाजिम खान का कहना है कि विधायक के इन झूठे आरोपों ने उन्हें न केवल सामाजिक रूप से बदनाम किया, बल्कि उनके व्यवसाय और निजी जीवन को भी नुकसान पहुँचाया।
उन्होंने कहा —
“मैंने कभी कोई अवैध काम नहीं किया। विधायक का बयान पूरी तरह झूठ पर आधारित है। मैंने कानूनी कार्रवाई का रास्ता इसलिए चुना ताकि सच सामने आ सके।”
नोटिस में मांग की गई है कि विधायक अपने बयान पर सार्वजनिक माफ़ी माँगे, अन्यथा आगे दीवानी और आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।
तीन साल पहले विधायक ने खुद की थी सिफारिश!
विवाद को और दिलचस्प बनाते हुए अब एक दस्तावेज़ सामने आया है।
7 मार्च 2022 को विधायक संजय पाठक ने तत्कालीन मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर नाजिम खान की डीलरशिप लाइसेंस के नवीनीकरण की सिफारिश की थी।
यानी जिस व्यक्ति पर आज आरोप लगाए जा रहे हैं, उसी के लिए तीन साल पहले सिफारिश भी खुद विधायक ने की थी।
कौन हैं नाजिम खान?
नाजिम खान कटनी के चर्चित पूर्व आर्म्स डीलर हैं, जिनका नाम वर्षों से वैध व्यापार और हथियार डीलिंग के क्षेत्र में जाना जाता रहा है।
उन्होंने कई वर्षों तक कानूनी रूप से लाइसेंसधारी दुकान संचालित की, जहाँ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए पहुँचते थे।
वर्तमान में नाजिम का कहना है कि उनके खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।
क्या बोले लोग
शहर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
लोगों का कहना है कि —
“अगर अब तक विधायक खुद सिफारिश करते रहे
, तो अब वही व्यक्ति अवैध कैसे हो गया?”
“राजनीति में रिश्ते और बयान — कब किसके खिलाफ हथियार बन जाए, कोई नहीं जानता!”
— State24News, कटनी ब्यूरो


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें