सोमवार, 3 नवंबर 2025

बालाघाट में ‘नो हेलमेट, नो ड्राइव’ अभियान के दौरान पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे और एसपी आदित्य मिश्रा के बीच हुआ विवाद ,

एसपी साहब से भिड़े नेताजी — बोले, गाड़ी चोरी की है, जो करना है कर लो!

बालाघाट में ‘नो हेलमेट, नो ड्राइव’ अभियान के दौरान पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे और एसपी आदित्य मिश्रा के बीच हुआ विवाद

बालाघाट : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को शुरू हुए “नो हेलमेट, नो ड्राइव” अभियान के दौरान एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। सड़क पर खुद उतरकर अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे एसपी आदित्य मिश्रा ने जब पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को बिना हेलमेट बाइक चलाते देखा, तो रोक लिया।

एसपी ने उन्हें नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने की समझाइश दी, लेकिन नेताजी भड़क उठे। उन्होंने एसपी से कहा —

“मुझे कानून मत सिखाओ, मैं पूर्व विधायक हूं!”

IPS ने मांगा लाइसेंस, पूर्व विधायक बोले — गाड़ी चोरी की है

जब मामला बढ़ा तो एसपी मिश्रा ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात मांगे। इस पर नेताजी ने अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा —

“गाड़ी चोरी की है, जो करना है कर लो!”

उनकी इस बात पर मौके पर मौजूद लोगों ने नाराज़गी जताई, जबकि एसपी ने शांत रहते हुए कानून के मुताबिक कार्रवाई की।

एसपी ने काटा 2300 का चालान, बाइक जब्त

पुलिस ने नियमों के अनुसार पूर्व विधायक पर ₹2300 का चालान बनाया और चालान की राशि जमा न करने पर बाइक को जब्त कर थाने पहुंचाया।
मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि एसपी मिश्रा सभी नियम तोड़ने वालों पर समान रूप से कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन पूर्व विधायक का व्यवहार अनुचित और अहंकारी था।

एसपी आदित्य मिश्रा बोले — “कानून सबके लिए बराबर”

मामले पर एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा —

“सड़क सुरक्षा नियम सबके लिए समान हैं। कानून के सामने कोई बड़ा या छोटा नहीं है। जो व्यक्ति बिना हेलमेट वाहन चलाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

एसपी का यह रुख जनता के बीच सराहा गया। लोगों ने कहा कि पुलिस की सख़्ती ही लोगों की जान बचाने का सबसे असरदार तरीका है।

जिले में चर्चा का विषय बना मामला

पूर्व विधायक और एसपी के बीच यह टकराव अब पूरे बालाघाट जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
एक ओर जहां पुलिस अपने अभियान को लेकर सख़्त है, वहीं दूसरी ओर नेताजी का यह रवैया प्रशासनिक गरिमा और कानून की मर्यादा पर सवाल खड़े कर गया है।

“कानून सबके लिए एक, चाहे वह आम आदमी हो या पूर्व विधायक!”

"लोग बोले एस पी हो तो ऐसा !"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें