कटनी में खड़ी बीएमडब्ल्यू, चंदौली में उसी नंबर की कार से गांजा जब्ती — पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल
ब्यूरो रिपोर्ट : कटनी निवासी पूर्व आर्म्स डीलर नाजिम खान का नाम उत्तर प्रदेश के चंदौली थाना की एक एफआईआर में गांजा तस्करी के मामले में सामने आने के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस कार (MP 21 ZF 0001) से चंदौली पुलिस ने गांजा बरामद करने का दावा किया, वह कार तो कटनी में नाजिम के घर पर खड़ी मिली!
यह खुलासा होते ही पूरे प्रकरण ने दो राज्यों की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालों की झड़ी लगा दी है।
Up में पकड़ाई टाटा की माजा कार
कटनी में खड़ी बीएमडब्ल्यू, यूपी में निकली माजा!
एफआईआर के अनुसार, चंदौली पुलिस ने 27 अक्टूबर को माजा कार से करीब तेरह लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया। मगर एफआईआर में दर्ज नंबर MP 21 ZF 0001, दरअसल कटनी की बीएमडब्ल्यू कार का है — जो उस भी दिन कटनी में ही खड़ी हुई थी।
नाजिम खान के घर मे खड़ी उसी नम्बर की बीएमडब्ल्यू कार
नाजिम खान बोले — “यह मेरे खिलाफ रची गई गहरी साजिश”
मामले की भनक लगते ही नाजिम खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा —
“मैं वैध व्यवसायी हूं। मेरी बीएमडब्ल्यू कार कटनी में खड़ी थी। यूपी पुलिस ने जिस कार का नंबर लिखा है, वह तो मेरी है ही नहीं। यह सब मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की चाल है।”
नाजिम ने इस मामले की शिकायत राष्ट्रपति सचिवालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय सहित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भेज दी है। उन्होंने मांग की है कि जांच सीबीआई या किसी उच्चस्तरीय एजेंसी से कराई जाए।
दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने
यह पूरा मामला अब प्रशासनिक गलती या संगठित फर्जीवाड़े की तरफ इशारा करता है।
“सिस्टम में सेंध या साजिश का सेंटर?”
- एक ही नंबर की दो कारें – दो राज्यों में!
- गांजा तस्करी का झूठा आरोप – एक वैध कारोबारी पर!
- और पुलिस के रिकॉर्ड में भारी विरोधाभास!
अब निगाहें जांच एजेंसियों पर
वहीं सूत्रों के मुताबिक, राज्य और केंद्र स्तर पर इस प्रकरण की प्रारंभिक रिपोर्ट तलब की गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें