शनिवार, 1 नवंबर 2025

सिलौंडी में वंशकार परिवार ने किया शिव धाम सेवा न्यास का भूमिपूजन — समाज में एकता और आस्था का दिया परिचय

सिलौंडी में वंशकार परिवार ने किया शिव धाम सेवा न्यास का भूमिपूजन — समाज में एकता और आस्था का दिया परिचय

कटनी/सिलौंडी। समाज में धार्मिक जागृति और एकता का संदेश देने वाला एक प्रेरणादायक आयोजन शनिवार को सिलौंडी के वार्ड नंबर 5 भारत नगर में संपन्न हुआ। यहां के वंशकार परिवार ने शिव धाम सेवा न्यास की स्थापना हेतु भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा उपस्थित रहे, जबकि समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

वार्ड नंबर 5 की पंच अंजू देवी संतोष वंशकार ने अपने परिवार और समाज के सहयोग से भारत नगर क्षेत्र में भगवान शंकर की प्रतिमा और भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया है। इसी संकल्प की पूर्ति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान के बीच वेद मंत्रों की गूंज के साथ पूजन-अर्चन संपन्न हुआ।

भूमिपूजन कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश व्यौहार, ब्रजेश पटेल, लखन साहू (विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष), सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, सिलौंडी सरपंच संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय, सौरभ मिश्रा, रमेश राय, और एडवोकेट प्रशांत राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मिलकर भूमि पूजन किया और मंदिर निर्माण कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

अतिथियों ने कहा कि वंशकार समाज द्वारा भगवान शिव के मंदिर निर्माण का यह कार्य समाज के लिए गौरव की बात है। इससे न केवल धार्मिक भावना मजबूत होगी, बल्कि समाज में एकता और सेवा की भावना को भी बल मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंदिर निर्माण में समाज के सभी वर्गों का सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान योगेश राय, राहुल दहिया, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। श्रद्धालु महिलाओं ने भी पूजा-अर्चना में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया।

कार्यक्रम के अंत में शिव धाम सेवा न्यास समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों और समाजजनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भगवान शंकर की कृपा से मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल और भक्ति भाव का वातावरण बना रहा।

(State24News ब्यूरो — कटनी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें