बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का पुनर्गठन कर युवा कांग्रेस को मजबूत करेंगे — नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बताया ब्लू प्रिंट
कटनी। भारतीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का खाका पेश किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां साझा करते हुए कहा कि कोविड काल में जनसेवा, जनहित याचिका के माध्यम से जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन, प्लाज्मा मशीन की व्यवस्था जैसे कार्य संगठन की जनसेवा भावना का प्रतीक हैं।
अंशु मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सोच के अनुरूप देशभर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संगठन चुनाव कराए जाने से युवा नेतृत्व को उभरने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि कटनी में भी युवा कांग्रेस इस सोच को आगे बढ़ाते हुए जनहितैषी कार्यों और वोट चोरी के मुद्दे को गांव-गांव तक पहुंचाएगी। साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों की जनविरोधी नीतियों और कमजोर कार्यशैली को जनता के सामने उजागर किया जाएगा।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने पूर्व अध्यक्ष अंशु मिश्रा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि छात्र राजनीति से ही उनके साथ जुड़कर अनेकों आंदोलनों में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, लॉ कॉलेज और अन्य व्यावसायिक कोर्स की मांग जैसे मुद्दों पर युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी। इसराइल ने कहा कि कटनी जैसे औद्योगिक जिले से युवाओं का पलायन चिंता का विषय है, जिसे रोकने के लिए ठोस पहल की जाएगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या रंधेलिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा, प्रदेश सचिव अजय खटिक, शशांक गुप्ता, नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष — सचिन गर्ग (मुडवारा), दीपक यादव (बहोरीबंद), शैलेश जायसवाल (बड़वारा), शुभम साहू (विजयराघवगढ़), ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग दहिया, अंशुल राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
👉 युवा कांग्रेस ने जिलेभर में संगठन विस्तार और जनमुद्दों पर आंदोलन की दी चेतावनी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें