शनिवार, 8 नवंबर 2025

कटनी पुलिस की दिनभर की छोटी-बड़ी कार्रवाई — 7 साल से फरार इनामी आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, अवैध शराब नष्ट, रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, बच्चों को सुरक्षा की सीख

कटनी पुलिस की दिनभर की छोटी-बड़ी कार्रवाई — 7 साल से फरार इनामी आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, अवैध शराब नष्ट, रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, बच्चों को सुरक्षा की सीख

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में शनिवार को जिलेभर में कटनी पुलिस की लगातार सक्रियता और त्वरित कार्रवाई देखने को मिली। विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर जनसेवा और जनजागरूकता के उदाहरण पेश किए।


1🔹 हत्या के मामले में 7 वर्ष से फरार ₹10,000 इनामी आरोपी गिरफ्तार

बरही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के एक प्रकरण में 7 वर्षों से फरार 10,000 रुपए के इनामी आरोपी राजाराम तिवारी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी 2018 से फरार चल रहा था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने मुंबई में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और जेल भेजा।
इस कार्रवाई में निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल, आरक्षक अंकित बढ़गैया, दिलीप कोल, अजय (साइबर सेल) एवं सैनिक बृजेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


2🔹 उमरिया पान पुलिस ने 24 घंटे में लौटाया यात्री का बैग

थाना उमरिया पान पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए भोपाल निवासी ओमकार शर्मा का खोया बैग केवल 24 घंटे में खोजकर लौटाया।
यात्री का बैग यात्रा के दौरान बस में छूट गया था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर सामान सकुशल वापस दिलाया।
यात्री ने कटनी पुलिस की जनसेवा भावना की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


3🔹 “मुस्कान विशेष अभियान” में बच्चों को सुरक्षा, सतर्कता और नैतिकता की सीख

मुख्यमंत्री की मंशा और पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत कटनी पुलिस ने विभिन्न विद्यालयों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
बच्चों को समझाया गया कि किसी अनजान व्यक्ति से बात न करें, गलत व्यवहार की सूचना तुरंत डायल 112 या 1098 पर दें, और इंटरनेट पर सावधानी बरतें।
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से मित्रवत संवाद करते हुए कहा — “सच्चाई, अनुशासन और दूसरों की मदद करना ही एक अच्छे नागरिक की पहचान है।”


4🔹 रास्ता रोककर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना एन.के.जे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रास्ता रोककर पैसे मांगने और मारपीट करने वाले आरोपी राहुल पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपी को घेराबंदी कर ग्राम कटंगीकला से पकड़ा गया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
इस कार्रवाई में उनि. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि केवल उइके, प्र.आर. शैलेश दमौहिया की सराहनीय भूमिका रही।


5🔹 एनकेजे पुलिस की दबिश — 250 किलो अवैध महुआ लाहन नष्ट

नशे के विरुद्ध अभियान में एनकेजे थाना पुलिस ने सुरखी टैंक क्षेत्र में दबिश देकर लगभग 250 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में टीम ने प्रभावी अभियान चलाया।
कार्यवाही में प्र.आर. प्रहलाद सैयाम, आरिफ हुसैन, राजेश काछी, एनआरएस सोनू कहार, एनआरएस धुरेन्द्र यादव, आर. शुभम गौतम, आर. अमित श्रीपाल की अहम भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें