जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान प्रशांत नायक पिता प्रकाश नायक (28 वर्ष) एवं विकास तिवारी पिता विनोद तिवारी (26 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम बिलहरी के रूप में हुई है। वहीं कार में सवार अन्य दो युवक — अभिषेक चौरसिया पिता नारायण चौरसिया (26 वर्ष) एवं अमन ताम्रकार पिता मुकेश ताम्रकार (26 वर्ष), निवासी बिलहरी — गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ, जब चारों युवक कार से कटनी से बिलहरी लौट रहे थे। जैसे ही वे बिलहरी पहुंचे, उनकी कार खड़े ऑटो से जा टकराई और अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। घण्टो बाद कार को तालाब से बाहर निकलवाया।
अंदर फंसे दोनों युवकों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे बिलहरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतक युवक मिलनसार और मददगार स्वभाव के थे, जिनकी असमय मौत से गांव में मातम छा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें