नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा में कटनी के छात्रों का जलवा — गर्वित, उदित, देवांश, अनुष्का और हिमाक्षी ने बढ़ाया जिले का मान
कटनी। जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करियर निर्माण का बड़ा मंच माने जाने वाले आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) में इस बार कटनी के छात्रों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आकाश इंस्टीट्यूट कटनी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जिले के कई प्रतिभाशाली छात्रों ने न केवल मध्यप्रदेश स्तर पर बल्कि ऑल इंडिया रैंकिंग में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा 4 से 13 अक्टूबर तक देशभर में आयोजित की गई थी। बीते 16 वर्षों से यह प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई और नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा में छात्रों को सुनहरा अवसर प्रदान करती आ रही है।
इस वर्ष कटनी के टॉप परफॉर्मर्स में —
- गर्वित खंडेलवाल (कक्षा 10वीं) ने एमपी में प्रथम रैंक और ऑल इंडिया में 125वीं रैंकिंग हासिल की।
- उदित मलिक (कक्षा 12वीं) ने एमपी में 14वीं रैंक और ऑल इंडिया में 317वीं रैंकिंग प्राप्त की।
- देवांश राज तिवारी (कक्षा 12वीं) ने एमपी में 23वीं रैंक और ऑल इंडिया में 537वीं रैंकिंग पाई।
- अनुष्का सिंह बघेल (कक्षा 12वीं) ने एमपी में 29वीं रैंक और ऑल इंडिया में 1122वीं रैंकिंग प्राप्त की।
- हिमाक्षी खन्ना (कक्षा 10वीं) ने एमपी में 132वीं रैंक और ऑल इंडिया में 3239वीं रैंकिंग प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।
आकाश इंस्टीट्यूट कटनी में इन उत्कृष्ट छात्रों और उनके अभिभावकों के सम्मान में विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशकों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
यह आयोजन छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक रहा — जिसने कटनी जिले को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें