गुरुवार, 6 नवंबर 2025

जिले में चोरों का आतंक — बच्चों का निवाला भी नहीं छोड़ा, ग्रामीणों का आरोप देवराखुर्द बना नशे का गढ़,

जिले में चोरों का आतंक — बच्चों का निवाला भी नहीं छोड़ा, ग्रामीणों का आरोप देवराखुर्द बना नशे का गढ़, 

जुहली के बाद अब देवराखुर्द शासकीय स्कूल में फिर मिड-डे मील का सामान चोरी — पुलिस पर उठे गंभीर सवाल

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जुहली शासकीय स्कूल में मिड-डे मील के जरूरी सामान की चोरी का मामला पुलिस आज तक सुलझा नहीं पाई थी कि अब देवराखुर्द शासकीय स्कूल में भी चोरी की बड़ी वारदात हो गई। चोर यहां से 5 गैस सिलेंडर, एक बोरी चावल और 60 किलो आटा उड़ा ले गए।

सुबह जब स्कूल खुला तो शिक्षकों ने ताले टूटे देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि देवराखुर्द अब नशे का गढ़ बन चुका है, और नशा ही अपराध की जड़ बन रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को इलाके में चल रही अवैध गतिविधियों की पूरी जानकारी है, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

लोगों में गहरा आक्रोश है — उनका कहना है कि “बच्चों के भोजन तक को नहीं छोड़ रहे अब चोर, और पुलिस सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति में व्यस्त है।”
अब सवाल सीधा है — आख़िर पुलिस कब जागेगी? देवराखुर्द में बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है।

थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि डायल-112 पर सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

देवराखुर्द सरपंच विनोद तिवारी ने बताया कि सुबह सुबह जब पता चला तो घटना स्थल पहुँचकर पुलिस को सूचना दी गई है स्कूल से 5 सिलेंडर, 50 से 60 kg आटा और एक कट्टी चावल चोरी गया है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें