सोशल मीडिया पर बहोरीबंद विधायक का कटनी पुलिस पर शाब्दिक प्रहार — जिले में बढ़ते अपराध, नशे और अवैध कारोबार पर पुलिस को कठघरे में खड़ा किया
कटनी। जिले में बढ़ते अपराध, नशे के फैलते नेटवर्क और अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सुस्त कार्यशैली को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। मुड़वारा विधायक द्वारा पुलिस पर सवाल उठाए जाने के बाद अब बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय भी कटनी पुलिस पर सीधा हमला बोलते नजर आए। सोशल मीडिया पर पांडेय ने पुलिस की कार्यप्रणाली की खुलकर आलोचना करते हुए कई कड़े सवाल दागे।
विधायक पांडेय ने टिप्पणी में लिखा— “पुलिस गरीब और पीने वालों पर तो बड़ी कार्रवाई दिखा देती है, लेकिन जुआ-सट्टा, अवैध दारू और नशे का कारोबार चलाने वालों पर हाथ क्यों नहीं डालती?”
उनके इस बयान के वायरल होते ही जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालों की बौछार शुरू हो गई।
पहले भी उठ चुकी है कटनी पुलिस पर उंगली
यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन के समय मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने भी पुलिस पर खुलकर मोर्चा खोल दिया था। उस समय उनके विरोध ने पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी और कटनी पुलिस सुर्खियों के केंद्र में आ गई थी।
अब बहोरीबंद विधायक का तीखा वार
काफी समय बाद एक बार फिर कटनी पुलिस पर सीधा राजनीतिक हमला हुआ है। बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने सोशल मीडिया पर बिना किसी लाग-लपेट के पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए नशीली कफ सिरप, स्मैक और अन्य नशे की खुली बिक्री को गंभीर लापरवाही बताया। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि नशे का यह कारोबार आखिर किसकी ढिलाई या संरक्षण में पनप रहा है।
जिले की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल
लगातार दो विधायकों द्वारा पुलिस की नाकामी उजागर करने के बाद अब जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं। जनता में भी यह चर्चा तेज है कि कटनी में अपराधियों का दुस्साहस आखिर क्यों बढ़ रहा है और नशे का कारोबार किसके आश्रय में फल-फूल रहा है।
उधर, पुलिस प्रशासन की ओर से इस पूरे विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें