रविवार, 16 नवंबर 2025

बड़वारा में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा — 24 घंटे में पुलिस ने बेटे को दबोचा, पिता–सौतेली माँ की कुल्हाड़ी से की थी नृशंस हत्या

बड़वारा में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा — 24 घंटे में पुलिस ने बेटे को दबोचा, पिता–सौतेली माँ की कुल्हाड़ी से की थी नृशंस हत्या

कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम निगहिरा में हुई दोहरी अंधी हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर कातिल का पर्दाफाश कर दिया। हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई— कातिल कोई और नहीं, बल्कि मृतक दंपति का सगा बेटा ही निकला।

झोपड़ी में मिला खून से लथपथ खौफनाक मंजर

15 नवंबर की सुबह खेत मालिक रघुनाथ श्रीवास को सूचना मिली कि उनके खेत की झोपड़ी में रहने वाले लल्लूराम कुशवाहा व उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचते ही झोपड़ी के अंदर बिस्तर पर पड़ी दोनों की लाशें और सिर-गर्दन पर पड़े गहरे घावों ने साफ कर दिया कि कातिल ने निर्दयता की सारी सीमाएं पार कर दी थीं।


स्पेशल टीम बनी, मुखबिर तंत्र एक्टिव — जांच ने लिया तीखा मोड़

वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़वारा थाना प्रभारी उनि कृष्ण कुमार पटेल को तुरंत आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए। थाना स्तर पर बनाई गई स्पेशल टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, पूछताछ और मुखबिर तंत्र की मदद से केस की परतें खोलना शुरू किया।

जांच के दौरान शक की सुई सीधे अभिषेक कुशवाहा (19 वर्ष) पर आकर रुकी—जो मृतक दंपति का बेटा ही था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।

कुल्हाड़ी से वार कर किया पिता–सौतेली मां का कत्ल

पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभिषेक का एक वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। पिता द्वारा इलाज के लिए दिए गए पैसे को लेकर आए दिन घर में तकरार होती थी। ऊपर से पिता ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद परिवार में तनाव बढ़ गया।

रोज-रोज के विवाद से तंग आकर अभिषेक के दिल में नफरत का जहर भर गया और उसी गुस्से में उसने रात के अंधेरे में लोहे की कुल्हाड़ी से पहले अपने पिता व फिर सौतेली माँ पर हमला कर निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई—24 घंटे में केस क्रैक

मामला जितना नृशंस था, पुलिस की कार्रवाई उतनी ही तेज और धारदार रही। सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे बरामद किए जा रहे साक्ष्यों की पुष्टि जारी है।

विशेष भूमिका निभाने वाली टीम

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी केके पटेल,उनि प्रदीप जाटव,महेश प्रताप सिंह,रामनाथ साकेत,प्रधान आरक्षक लालजी यादव,राजकुमार सिंह,बीरेन्द्र कुमार,आरक्षक गौरीशंकर राजपूत,शिवप्रकाश तिवारी,बृजलाल प्रजापति,रवि कुमार कोरी, की सक्रिय भूमिका रही


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें