सिवनी। हवाला लूट कांड में कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए बालाघाट हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा, जबलपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक, एक मुखबिर और सीएसपी पूजा पांडे के रिश्तेदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
चारों आरोपियों को सिवनी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 20 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
डीएसपी पंकज मिश्रा माने जा रहे अहम कड़ी
जांच में सामने आया है कि 8-9 अक्टूबर की रात जबलपुर क्राइम ब्रांच का आरक्षक प्रदीप सोनी हवाला के 2 करोड़ 96 लाख रुपये के सिवनी–नागपुर–जालना रूट से ले जाए जाने की सूचना लेकर मुखबिर के संपर्क में आया। प्रदीप ने यह जानकारी डीएसपी पंकज मिश्रा को दी और फिर यह सूचना सिवनी सीएसपी पूजा पांडे तक पहुंची।
इसके बाद आरोप है कि NH-44 पर सीलादेही बायपास के पास हवाला कारोबारी की गाड़ी रोककर करोडो रुपयों की लूट की गई।
इस मामले में सीएसपी पूजा पांडे समेत 11 आरोपी पहले से जेल में हैं। नई गिरफ्तारी के बाद जांच और गहराने लगी है।
एएसपी जितेंद्र सिंह, क्राइम ब्रांच का बयान :
“हवाला लूट कांड की कड़ियां लगातार खुल रही हैं, इस मामले में शामिल सभी लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जांच के दायरे में आए हर व्यक्ति पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें