कटनी से महाराष्ट्र जा रही करोड़ों की हवाला रकम सागर में धरी—कंबल में छुपाई 500-500 की गड्डियां, 2 युवक गिरफ्तार… कटनी नेटवर्क की पोल फिर खुली
कटनी/सागर। कटनी के हवाला नेटवर्क की सड़ांध एक बार फिर उजागर हो गई है। करोड़ों की संदिग्ध नकदी लेकर महाराष्ट्र की ओर भाग रही स्कॉर्पियो को सागर पुलिस ने रतोंना के पास घेरकर दबोच लिया। कंबल में लपेटकर छुपाई गई 500-500 की नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस भी सकते में आ गई। गिनती के लिए थाने में मशीनें तक बुलानी पड़ीं। कार सवार दोनों युवक गिरफ्तार हैं और अब कटनी–सागर–महाराष्ट्र के हवाला कनेक्शन की परतें खुलने लगी हैं।
रात में जंगल की ओर मुड़ते ही कार्रवाई — सफेद स्कॉर्पियो ने खोले राज
सोमवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि स्कॉर्पियो MH-47 BB-8843 भारी नकदी लेकर भोपाल रोड से आगे निकली है। पुलिस ने घेराबंदी की तो गाड़ी रतोंना की ओर मुड़ गई। रोकने पर जब तलाशी ली गई, तो पीछे की सीट और फर्श के नीचे नोटों से भरी बोरियां निकल आईं।
थाना प्रभारी के मुताबिक अब तक ₹3 करोड़ 98 लाख की गिनती हो चुकी है।
आयकर विभाग भी कूद पड़ा — गुप्त नेटवर्क का पर्दाफाश शुरू
मामले की भनक लगते ही आयकर टीम भी तुरंत सागर थाने पहुंच गई। दोनों युवकों से अलग-अलग पूछताछ शुरू हुई। पुलिस आरोपी युवकों की—
- कॉल डिटेल्स
- रूट मैप
- किससे संपर्क
- रकम का असली मालिक
—सब खंगालने में जुट गई है। जांच में इस बात के मजबूत संकेत हैं कि रकम कटनी के हवाला गिरोह से उठाई गई और मलाड (महाराष्ट्र) भेजी जा रही थी।
कटनी—हवाला का ‘हॉटस्पॉट’!
सवाल ये कि कार्रवाई क्यों नहीं?**
कटनी का हवाला नेटवर्क कोई नया नहीं।
माधव नगर और शहर के अन्य क्षेत्रों से—
- हवाला के करोड़ों के सौदे,
- ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के लिंक,
- कैश मूवमेंट,
- कारोबारियों के नाम,
—सब पहले भी उजागर होते रहे हैं। दिल्ली पुलिस तक यहां आकर कार्रवाई कर चुकी है। नाम भी सामने आते हैं—लेकिन कार्रवाई नहीं।
कटनी में कभी सरावगी, कभी माहेश्वरी, कभी जैन, कभी अन्य बड़े नाम…
हर बार नई चेन खुलती है, पर स्थानीय स्तर पर बड़ी कार्रवाई अब तक न होना सबसे बड़ा सवाल है।
सिवनी में हवाला के 3 करोड़, अब सागर में 4 करोड़ — क्या कटनी बना मध्यभारत का हवाला राजधानी?
लगातार दो बड़ी बरामदगियों ने कटनी के हवाला कारोबार की जड़ें कितनी गहरी और बेखौफ हैं, यह साफ कर दिया है।
अब गेंद पुलिस और एजेंसियों के पाले में है—
क्या इस बार पूरा नेटवर्क गिरेगा या यह मामला भी फाइलों में दफन हो जाएगा?

कटनी से सागर, सागर से महराष्ट्र पहुँच रहा पैसा भोपाल मे कार्यवाही हो रही आखिर कार्यवाही कटनी मे क्यों नहीं
जवाब देंहटाएं