शनिवार, 15 नवंबर 2025

खेत में फसल की तकवारी कर रहे दंपति की संदिग्ध मौत — धारदार हथियार से हत्या की आशंका, बड़वारा क्षेत्र में सनसनी

खेत में फसल की तकवारी कर रहे दंपति की संदिग्ध मौत — धारदार हथियार से हत्या की आशंका, बड़वारा क्षेत्र में सनसनी

बड़वारा। निगहरा ग्राम के धरहा हार में शुक्रवार सुबह खेत में काम कर रहे दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों पति–पत्नी रोज की तरह खेत में फसल की तकवारी कर रहे थे, लेकिन सुबह उनका रक्तरंजित शव खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने जब घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो बड़वारा थाने की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्रथम दृष्टया दो रक्तरंजित शव पाए गए हैं, जिसके चलते धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के खेतों और रास्तों की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया है।

घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी शुरू कर हत्या का मामला संज्ञान में लिया है।
गाँव में दहशत का माहौल है और लोग घटना के पीछे की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें