एनकेजे पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध देसी कट्टा और कारतूस लिए बदमाश
कटनी - जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना एनकेजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को मौके से पकड़ा।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कत्थई रंग की टी-शर्ट और क्रीम रंग की पैंट पहने हुए शनि मंदिर के सामने, छोटी खिरहनी में संदिग्ध हालत में घूम रहा है और लोगों में भय का माहौल पैदा कर रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर युवक को पकड़ा।
तलाशी के दौरान आरोपी के कमर में एक चालू हालत में 12 बोर का देशी कट्टा और जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी से जब हथियार का लाइसेंस मांगा गया, तो उसने लाइसेंस न होने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना एनकेजे में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी से हथियार के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें