गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

लड़कियों के ज़रिए ब्लैकमेल कर वसूली करने वाला गिरोह गिरफ्तार — कुठला पुलिस ने 10 आरोपियों को दबोचा, 93 हज़ार रुपए बरामद

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुठला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महज चंद घंटों में ही ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया जो लड़कियों के जरिए युवकों को फँसाकर ब्लैकमेल और वसूली करता था। इस गिरोह में शामिल 6 पुरुष और 4 महिलाएं कुल 10 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

मामला इस तरह हुआ उजागर

बरही निवासी 35 वर्षीय युवक ने थाना कुठला में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी परिचित महिला ने फोन पर किसी लड़की से मिलने की बात कही। बाद में उसकी सहयोगी महिला ने उसे लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बर्मन ढाबा के सामने बुलाया। शाम करीब 6:30 बजे जब वह पहुँचा, तो वहाँ चार महिलाएं मौजूद थीं।

एक महिला ने हरान नामक युवक से कमरे की चाबी मँगवाकर प्रियेश और उनमे से एक महिला को कमरे में भेज दिया। कुछ देर बाद हरान, अपने साथियों मोनू उर्फ साहिल, अनिकेत, शिवम, समीर मलिक और समीर खान के साथ अंदर घुस आया। उन्होंने युवक की तस्वीरें खींचीं और बदनाम करने की धमकी देकर रुपए मांगने लगे।

विरोध करने पर आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया, पासवर्ड पूछा और जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण उसने पासवर्ड बताया, जिसके बाद आरोपी साहिल सेन ने उसके खाते से ₹90,000 एक महिला के खाते में ट्रांसफर कर दिए, साथ ही ₹3,000 नकद और मोबाइल लेकर फरार हो गए।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र ने नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

परंपरागत मुखबिर तंत्र और तकनीकी साधनों के प्रयोग से कुछ ही घंटों में पुलिस ने सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹93,000 नगद और 4 मोबाइल बरामद कर लिए।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ साहिल सेन पिता जगदेव सेन (21) निवासी पिलौंजी

2️⃣ हरान खान पिता गुलाब खान (20) निवासी लमतरा

3️⃣ शिवम कुशवाहा पिता स्व. प्रकाश कुशवाहा (20) निवासी पुरैनी

4️⃣ छोटू उर्फ अनिकेत यादव पिता सुदामा यादव (20) निवासी लमतरा फाटक

5️⃣ समीर मलिक पिता अब्दुल सत्तार (26) निवासी प्रेमनगर

6️⃣ समीर खान पिता मुश्ताक खान (20) निवासी लमतरा

इनमें चार लड़कियां भी शामिल है

आपराधिक रिकॉर्ड

हरान खान पर पहले से 3 प्रकरण दर्ज

मोनू उर्फ साहिल सेन पर 1 अपराध दर्ज

समीर खान पर 2 अपराध दर्ज

टीम की भूमिका

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में

उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सौरभ सोनी, विनोद सिंह,

सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, तीरथ तेकाम,

प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, राहुल सिंह,

नन्दकिशोर अहिरवार, राहुल मिश्रा, सुनील पांडेय,

महिला प्रधान आरक्षक सविता तिवारी, आरक्षक मनोज सिंह,

अजय पाठक, हर्षुल मिश्रा, शिशिर पांडेय,

महिला आरक्षक दिव्या तिवारी एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक का संदेश

एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे अपराध समाज में भय और असुरक्षा फैलाते हैं। ऐसे तत्वों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

1 टिप्पणी: