शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

कटनी पुलिस और चोरों को सद्बुद्धि देने बजरंग दल का अनोखा आंदोलन , कोतवाली थाने में गूंजा हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस की निष्क्रियता पर सीधा हमला

कटनी पुलिस और चोरों को सद्बुद्धि देने बजरंग दल का अनोखा आंदोलन

कोतवाली थाने में गूंजा हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस की निष्क्रियता पर सीधा हमला

कटनी। जिले में बेकाबू होती चोरी और आपराधिक घटनाओं से जनता में बढ़ते भय और आक्रोश के बीच बजरंग दल ने शनिवार को पुलिस व्यवस्था पर सीधा और प्रतीकात्मक प्रहार किया। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना, कटनी परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और स्पष्ट शब्दों में कहा—जब पुलिस सोई रहे, तब आस्था ही आख़िरी रास्ता बचती है।


बजरंग दल के पदाधिकारियों ने तीखे लहजे में आरोप लगाया कि शहर के मंदिर, रिहायशी इलाके और बाजार अब चोरों के लिए सुरक्षित ठिकाने बन चुके हैं, जबकि पुलिस केवल औपचारिकता निभाने तक सीमित है। लगातार शिकायतों, ज्ञापनों और जनआक्रोश के बावजूद चोर बेखौफ और पुलिस बेअसर नजर आ रही है, जिससे आम नागरिक खुद को असहाय महसूस कर रहा है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन कोई दिखावा नहीं, बल्कि पुलिस प्रशासन को जगाने की आखिरी चेतावनी है। यदि अब भी चोरी की वारदातों पर ठोस कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो बजरंग दल सड़कों से लेकर थानों तक उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।

इस दौरान प्रांत पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया को ज्ञापन सौंपते हुए जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल और प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की।

शहर में यह दृश्य चर्चा का विषय बना रहा—जहाँ आस्था ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए और एक बार फिर यह संदेश दिया कि यदि कानून कमजोर पड़ा, तो जनआक्रोश और तेज होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: