राहुल दुबे को बजरंग दल महाकौशल प्रांत की कमान
कटनी | State 24 News
विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत की दो दिवसीय प्रांत बैठक हाल ही में रीवा जिले में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के छह माह के कार्यों की गहन समीक्षा के साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के अंतिम सत्र में संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
इस क्रम में कटनी जिले के निवासी राहुल दुबे को बजरंग दल महाकौशल प्रांत का सह संयोजक नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही पूरे प्रांत के कार्यकर्ताओं में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
गौरतलब है कि राहुल दुबे ने कटनी जिले के एक छोटे से ग्राम से संगठनात्मक यात्रा प्रारंभ की और खंड, प्रखंड, नगर व जिला स्तर पर विभिन्न दायित्वों का सफल निर्वहन किया। इसके बाद उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री के रूप में दो वर्षों तक प्रभावी कार्य करते हुए समाज के साथ संवाद और विश्वास को मजबूत किया।
राहुल दुबे के कार्य कौशल, संगठनात्मक सूझबूझ और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। जिला मंत्री रहते हुए उन्होंने नेतृत्व, शिक्षा और कौशल विकास को निरंतर बढ़ावा दिया तथा संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
उनकी नियुक्ति पर महाकौशल प्रांत सहित जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है और विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में संगठनात्मक विस्तार और समाजहित से जुड़े कार्य और अधिक सशक्त होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें