क्या एसपी सौंपेंगे जिले की सुरक्षा बजरंग दल के हाथों?
पुलिस की नाकामी पर खुला हमला—‘नहीं संभल रही व्यवस्था तो हमें जिम्मेदारी दी जाए’
कटनी। जिले में बेकाबू अपराध, बेलगाम चोर और बेअसर पुलिसिंग को लेकर अब सब्र का बाँध टूट चुका है। – के प्रांत प्रमुख ने पुलिस प्रशासन पर सीधा, तीखा और सार्वजनिक हमला बोलते हुए कहा कि यदि पुलिस जिले की सुरक्षा व्यवस्था संभाल पाने में असमर्थ है, तो यह जिम्मेदारी बजरंग दल को सौंप दी जाए—हम सुधार कर दिखाएंगे।
प्रांत प्रमुख ने दो टूक कहा कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय खत्म हो चुका है। मंदिर हों या रिहायशी इलाके—चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं, जबकि पुलिस सिर्फ फाइलों, बैठकों और औपचारिकताओं तक सीमित नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है।
बयान में कहा गया कि शिकायतों और ज्ञापनों का कोई असर नहीं, न गिरफ्तारी, न ठोस कार्रवाई—परिणामस्वरूप चोरों के हौसले बुलंद और आम नागरिक भयभीत है। बजरंग दल ने चेताया कि यह अब सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ खुली चुनौती है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि तत्काल सख्त कार्रवाई, नियमित गश्त और अपराधियों पर शिकंजा नहीं कसा गया, तो संगठन सड़क से लेकर थाने तक व्यापक आंदोलन करेगा और जन-सहयोग से वैकल्पिक सुरक्षा व्यवस्था खड़ी करने पर मजबूर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें