शनिवार, 10 जनवरी 2026

शहडोल सांसद की अनुशंसा और उनके प्रतिनिधि की लगन से मिला उमरियापान को खेल मैदान, कलेक्टर का जताया आभार

कटनी। सांसद हिमान्द्री सिंह की अनुशंसा और सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम की सतत पहल रंग लाई। उमरियापान क्षेत्र के खेल प्रेमियों और युवाओं की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। ग्राम मड़ेरा में खेल मैदान निर्माण हेतु लगभग 10 एकड़ (3.74 हेक्टेयर) शासकीय भूमि आवंटित किए जाने पर खेल विकास समिति, उमरियापान ने कलेक्टर आशीष तिवारी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।

खेल विकास समिति के अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने कहा कि यह उपलब्धि सांसद हिमाद्रि सिंह की अनुशंसा और शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम की लगन का प्रतिफल है। कलेक्टर द्वारा त्वरित निर्णय लेकर आदेश जारी किए जाने से क्षेत्र के युवाओं के सपनों को नया आयाम मिला है।


समिति ने कहा कि खेल मैदान के निर्माण से उमरियापान और आसपास के गांवों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्राप्त होगा। समिति एवं स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन, सांसद और सांसद प्रतिनिधि का संयुक्त रूप से आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं: