शनिवार, 10 जनवरी 2026

देर रात बंगला लाइन में जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 5 जुआरी गिरफ्तार

कटनी।
थाना माधवनगर पुलिस ने देर रात जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। 

दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि बंगला लाइन स्थित मुकेश मनुजा के निवास पर घर के अंदर जुआ खेला जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक संजय दुबे एवं चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। मौके पर ताश के पत्तों पर रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते पांच लोग पकड़े गए।

पकड़े गए आरोपियों में मुकेश मनुजा (34) निवासी बंगला लाइन, मनीष नागवानी (35) निवासी हॉस्पिटल लाइन, संजय उर्फ लारा मोटवानी (39) निवासी बंगला लाइन, जयपाल पंजवानी (35) निवासी खैबर लाइन तथा श्याम राजानी (36) निवासी कैरिन लाइन शामिल हैं।

तलाशी के दौरान मौके से 52 ताश के पत्ते, जुआ फड़ व पास से ₹82,500 नगद बरामद किए गए। साथ ही दो मोटरसाइकिलें—MP54 MC 4118 एवं MP21 MP 1872—जप्त की गईं। कुल जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत ₹1,82,500 बताई गई है।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है तथा सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक संजय दुबे, चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं: