शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

राष्ट्रीय सचिव रुपेश भदौरिया का सरकार पर तीखा हमला, ‘पंचायत चलो अभियान’ से गांव-गांव संघर्ष का बिगुल

राष्ट्रीय सचिव रुपेश भदौरिया का सरकार पर तीखा हमला, ‘पंचायत चलो अभियान’ से गांव-गांव संघर्ष का बिगुल

कटनी। संगठन को जमीनी स्तर पर धार देने और सरकार की नाकामियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष छेड़ने के इरादे से की जिला कार्यकारिणी की अहम बैठक कटनी में सम्पन्न हुई। बैठक में साफ संदेश दिया गया—अब सिर्फ बयान नहीं, पंचायत से संसद तक आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह प्रभारी ने कटनी प्रवास के दौरान जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर पर निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठन को युद्धस्तर पर सक्रिय करने के निर्देश दिए। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल द्वारा आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया।

पंचायत चलो अभियान—जनता के बीच उतरी युवा कांग्रेस

बैठक में श्री भदौरिया ने दो टूक कहा कि पंचायत चलो अभियान के जरिए युवा कांग्रेस गांव-गांव जाकर जनता की आवाज़ बनेगी। With IYC ऐप के माध्यम से हर पदाधिकारी के काम का मूल्यांकन होगा—काम नहीं तो पद नहीं। उन्होंने देश में हो रही “वोट चोरी” के आरोपों पर युवाओं को सड़क पर उतरने का आह्वान किया और मध्यप्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला—लाड़ली बहना योजना में ₹3000 का वादा, पर जमीनी हकीकत शून्य; रिक्त पद आज भी खाली, शिक्षित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है।

घोटालों पर तीखा वार—लड़ाई राष्ट्रीय स्तर तक जाएगी

रुपेश भदौरिया ने आदिवासी जमीन घोटाले, सहारा और एक्सिस माइनिंग जैसे मामलों में कथित मास्टरमाइंड संजय पाठक के खिलाफ संघर्ष कर रहे एवं पूरी युवा कांग्रेस की खुले मंच से सराहना की। उन्होंने ऐलान किया कि जनहित के इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर तक उठाया जाएगा, ताकि गरीब जनता को न्याय मिल सके।

चौपाल से उठी जनता की आवाज

इसके बाद विधानसभा मुड़वारा अध्यक्ष के नेतृत्व में इमलिया पंचायत में चौपाल लगाई गई। ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। श्री भदौरिया ने स्पष्ट किया—पंचायत चलो के जरिए हर वार्ड और पंचायत तक पहुंचकर जनसमस्याओं को मजबूती से उठाया जाएगा और सत्ता से जवाब लिया जाएगा।

बैठक को प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा अंशु, कटनी प्रभारी प्रिंस नवांगे, सह प्रभारी उदित देव परमार सहित चारों विकासखंडों के विधानसभा अध्यक्ष शैलेश जयसवाल, दीपक यादव और शुभम साहू ने भी संबोधित किया। जिला व ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों ने संगठन को धारदार बनाने के सुझाव रखे।

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय व आनंद पटेल, पार्षद विनीत जैसवाल, आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक गुप्ता, एनएसयूआई प्रदेश सचिव अजय खटिक, आईटी सेल प्रदेश महासचिव सूर्यकांत कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कटनी से उठा संदेश साफ है—युवा कांग्रेस अब आर-पार के मूड में है; गांव-गांव से सरकार की जवाबदेही तय होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: