जबलपुर में एटीएम लूट नाकाम… कटनी में बीच बाजार से एटीएम उखाड़ ले गए चोर!
घटना के बाद जागी पुलिस — अब चल रहा ‘सघन चेकिंग’ ड्रामा !
कटनी। जिले की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जबलपुर में एटीएम लूट की कोशिश विफल होने के बाद भी कटनी पुलिस को चेतने में देर हुई, और इसी बीच शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके से चोर पूरे का पूरा एटीएम उखाड़ ले गए। घटना ने न सिर्फ पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था की पोल खोल दी, बल्कि अपराधियों के मनोबल को भी दिखा दिया कि शहर में उनके सिर पर किसी का डर नहीं।
घटना के दो दिन बाद पुलिस ने पूरे जिले में सघन बैंक चेकिंग अभियान चलाया—लेकिन सवाल ये है कि चेकिंग का यह अभियान अपराध रोकने के लिए था या जनता का गुस्सा ठंडा करने के लिए?
अपराध के बाद की चहल-पहल!
अभियान के दौरान कटनी पुलिस ने बैंक शाखाओं, एटीएम बूथों और ग्राहक सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम की जांच की गई—पर यहीं बड़ा सवाल उठता है कि जब चोर एटीएम उखाड़ रहे थे, तब यह ‘व्यवस्था’ कहां सोई थी?
अपराधियों का हौसला बुलंद — खाकी की साख पर सवाल
शहर की मुख्य सड़कों पर स्थित एटीएम बूथ से इस तरह मशीन उखाड़ ले जाना किसी सामान्य वारदात का संकेत नहीं, बल्कि सुरक्षा तंत्र की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है।
लोगों में यह चर्चा तेज है कि कटनी पुलिस अपराध होने के बाद ही हरकत में क्यों आती है?
पुलिस की अपील—लेकिन जवाब कौन देगा?
कटनी पुलिस ने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील तो कर दी है, खुद का इंटेलिजेंस कहा गया साहब का ये प्रश्न आज भी जनता पूंछ रही है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें