**आज की दूसरी बड़ी वारदात!
थाने से चंद कदमों की दूरी पर नर्स के शासकीय आवास में दिनदहाड़े लाखों की चोरी — सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त**
कटनी। शहर में अपराधियों ने आज एक बार फिर पुलिस की व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली! दिनदहाड़े हुई दूसरी बड़ी वारदात में कोतवाली थाना क्षेत्र से महज़ कुछ कदमों की दूरी पर स्थित जिला अस्पताल परिसर के शासकीय नर्स आवास में अज्ञात चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया।
सुबह नर्स ड्यूटी पर गई और दोपहर तक चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़ दिया। वारदात इतनी निडरता से अंजाम दी गई कि बदमाश पिछली सीढ़ियों से छत पर चढ़कर सीधे घर के अंदर घुसे और अलमारियाँ तोड़कर करीब लाखों का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन जांच के नाम पर वही पुरानी खानापूर्ति — जबकि चोर पुलिस चौकी से इतनी नजदीक वारदात कर आज़ादी से घूमते हुए निकल गए!ऐसी वारदातों ने साफ कर दिया है कि शहर में अपराधियों के हौसले बेखौफ हैं और पुलिस की कार्यप्रणाल सिर्फ कागज़ों तक सिमटकर रह गई है
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें