NKJ थाना क्षेत्र में गिरे विद्युत तार से हादसा, बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरखी डेम के पास एक दर्दनाक हादसे में बिजली के गिरे हुए तार की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगते ही गाय तड़पने लगी और कुछ ही देर में धु-धु कर जलकर दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर विद्युत लाइन का गिरा होना गंभीर खतरा बना हुआ था, जिसकी समय रहते सुध नहीं ली गई। हादसे के बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि यदि उसी स्थान से कोई राहगीर, बच्चा या महिला गुजरती, तो परिणाम कितना भयावह हो सकता था।
मेंटिनेंस के दावों पर सवाल
विश्व हिंदू परिषद सहित नागरिकों में रोष
घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री राहुल दुबे ने और स्थानीय नागरिकों ने नाराज़गी जताते हुए इसे गंभीर लापरवाही का मामला बताया है। दुबे व स्थानीय नागरिकों ने जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध जांच, मृत पशु के मालिक को उचित मुआवजा, तथा क्षेत्र में तत्काल विद्युत सुरक्षा सुधार की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें