आगजनी कांड में नया मोड़ — नाज़िम खान ने किया ब्राह्मण समाज की मांग का समर्थन, बोले सच्चाई सामने आनी चाहिए
कटनी। जिला ब्राह्मण समाज द्वारा सोमवार को पुलिस अधीक्षक कटनी को सौंपे गए ज्ञापन के बाद आगजनी प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। उक्त ज्ञापन के बाद इस मामले में पीड़ित पक्ष के रूप में सामने आए नाज़िम खान ने खुद बयान जारी कर कहा कि वे समाज की मांग से पूरी तरह सहमत हैं और चाहते हैं कि घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो, जिससे सच्चाई सामने आए और किसी निर्दोष को फंसाया न जाए।
नाज़िम खान ने कहा, “आज ब्राह्मण समाज के हमारे आदरणीय बंधुओं द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी को सौंपे गए ज्ञापन की मैं इस मांग से पूर्णतः सहमत हूं कि मेरे घर घटित आगजनी की घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच (CBI, SIT या केंद्र अथवा राज्य की स्वतंत्र जांच एजेंसी से) कराई जानी चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और इस घटना को अंजाम देने में पर्दे के पीछे से शामिल असली मास्टरमाइंड और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त लोगों के नाम पुलिस व आम जनता के सामने आ सकेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि वे नहीं चाहते कि इस पूरे मामले में किसी निर्दोष को परेशान किया जाए या झूठे आरोपों में फंसाया जाए। “हमारा उद्देश्य केवल सच्चाई सामने लाना है, ताकि न्याय की स्थापना हो सके,” नाज़िम खान ने कहा।
ज्ञात हो कि इससे पहले जिला ब्राह्मण समाज कटनी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कहा था कि आगजनी प्रकरण और उससे जुड़े मामलों में समाज के कुछ युवाओं पर बिना ठोस साक्ष्यों के झूठे प्रकरण दर्ज किए गए हैं। समाज ने इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।
हालांकि उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक कटनी ने कहा था कि, “मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी, किसी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होगा। सभी मामलों में सूक्ष्मता से जांच उपरांत ही कार्रवाई की जा रही है और सभी साक्ष्यों के अनुसार ही कदम उठाए जा रहे हैं।”
ब्राह्मण समाज के ज्ञापन के बाद नाज़िम खान के समर्थन भरे बयान से अब यह मामला नए मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों पक्षों की समान मांग के चलते अब पूरे शहर की निगाहें पुलिस जांच पर टिक गई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें