मंगलवार, 4 नवंबर 2025

कटनी पुलिस की दिनभर की छोटी-बड़ी कार्यवाहियां —

कटनी पुलिस की दिनभर की बड़ी कार्यवाहियां — 

स्मैक तस्कर महिला से लेकर बालिकाओं की दस्तयाबी तक, ‘ऑपरेशन मुस्कान’ बना मिसाल

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिलेभर में मंगलवार का दिन पुलिस कार्रवाई, जन-जागरूकता और जनसुनवाई के नाम रहा। विभिन्न थानों की टीमों ने जहां अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा, वहीं “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत अनेक स्कूलों में बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।


1. बड़वारा पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई — जानलेवा हमला और करंट से मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार

थाना बड़वारा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को जानलेवा हमले के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इसी थाना क्षेत्र में खेत में करंट लगाने से किसान फूल सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपी अनुराग पटेल को भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
थाना प्रभारी उनि. के.के. पटेल सहित पुलिस टीम की सक्रियता सराहनीय रही।


2. थाना कोतवाली की कार्रवाई — 75 हजार की स्मैक सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस
ने खिरहनी क्षेत्र से आदतन अपराधी (60)
वर्षीय युवती को रंगे हाथों स्मैक बेचते गिरफ्तार किया। महिला के कब्जे से 7.45 ग्राम स्मैक (कीमत ₹75,000) बरामद की गई।
आरोपिया पर पूर्व में 15 अपराध दर्ज पाए गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।


3. बरही पुलिस को सफलता — चेन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस ने आकाश चौधरी और कोमल चौधरी को गिरफ्तार कर उनसे ₹50,000 मूल्य के सोने के 5 लॉकेट बरामद किए। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।


4. बाकल पुलिस ने मनचले को किया गिरफ्तार

थाना बाकल पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ कर लोकशांति भंग करने वाले आरोपी जयप्रकाश लोधी निवासी धवाड़ी (खम्हरिया) को गिरफ्तार कर एसडीएम बहोरीबंद के आदेश पर जेल भेजा।
थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।


5. एन.के.जे. थाना — दो गुमशुदा नाबालिग बालिकाएं दस्तयाब

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना एनकेजे प्रभारी उपनिरीक्षक रूपेन्द्र राजपूत की टीम ने दो नाबालिग बालिकाओं को दमोह व प्रेमनगर (कटनी) से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की।


6. झिंझरी पुलिस की तत्परता — 12 घंटे में नाबालिग बालिका दस्तयाब

चौकी झिंझरी थाना माधवनगर पुलिस ने गुमशुदा 16 वर्षीय बालिका को 12 घंटे में खोजकर सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द किया। बालिका घर से मैहर दर्शन के लिए गई थी।
उनि. राजेश कुमार दुबे व टीम की भूमिका सराहनीय रही।


7. ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम

थाना कुठला, ढीमरखेड़ा, रीठी, विजयराघवगढ़, उमरिया पान और बरही सहित जिले के अनेक थानों में मंगलवार को “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत विद्यालयों में बाल सुरक्षा, गुड टच–बैड टच, साइबर अपराध और आत्मरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी गई।
थाना कुठला में JPV DAV स्कूल, रीठी में कन्या हाई स्कूल, तथा बरही में डोकरिया गांव में जन-जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुए।


8. जनसुनवाई में सुनी गई 41 शिकायतें — एसपी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

पुलिस कंट्रोल रूम सभागार कटनी
में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने 41 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं।
शिकायतों में पारिवारिक विवाद, भूमि प्रकरण, महिला अपराध, धोखाधड़ी और सामाजिक मुद्दे शामिल रहे।
एसपी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही के निर्देश दिए।

कटनी पुलिस की दिनभर की कार्यवाहियां अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख और समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती हैं।
“ऑपरेशन मुस्कान” और जनसुनवाई अभियान ने पुलिस और जनता के बीच भरोसे का नया पुल बनाया हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें