सिवनी हवाला कांड में बड़ा एक्शन — DSP पूजा पांडेय निलंबित, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
कटनी/सिवनी। सिवनी में हाल ही में पकड़ी गई करोड़ों रुपये की हवाला रकम के मामले में बड़ा प्रशासनिक एक्शन सामने आया है। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (डीएसपी) पूजा पांडेय को गंभीर कदाचार और संदिग्ध आचरण के आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह कार्रवाई जबलपुर ज़ोन के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। आदेश में कहा गया है कि 8 अक्टूबर की रात एनएच-44 शीतलदाही बैरियर सिवनी में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई राशि से जुड़े प्रकरण में डीएसपी का आचरण संदिग्ध पाया गया।
आदेश संख्या 1705/2025, दिनांक 10 अक्टूबर 2025 के तहत डीएसपी पूजा पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्धारित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक केलाश मकवाना द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
बताया जा रहा है कि उक्त रकम हवाला कारोबार से जुड़ी बताई जा रही थी, जिसकी जांच फिलहाल आयकर विभाग और उच्च पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें