हाइड्रा की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, मौके पर हंगामा , घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल !
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के मस्तराम अखाड़ा में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुलवीर सिंह पिता निहाल सिंह अपने घर से चाय पीने के लिए मस्तराम अखाड़ा स्थित दुकान जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार हाइड्रा क्रेन (क्रमांक UP ET 9080) ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से गुलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और आक्रोश के कारण कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई।
सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। बताया गया कि क्रेन चालक सुशील कुमार टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। क्रेन को जब्त कर पुलिस ने कोतवाली थाने में खड़ा कराया है।
क्रेन का मालिक पूरन सिंह बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें