शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

अवैध शराब बनाने वालों पर ताला पुलिस का शिकंजा — 150 किलो महुआ लाहन नष्ट

अवैध शराब बनाने वालों पर ताला पुलिस का शिकंजा — 150 किलो महुआ लाहन नष्ट 

मैहर। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मैहर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। थाना ताला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम कंदेहली चौकी मुकुंदपुर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब बनाने का महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया है।

पुलिस अधीक्षक मैहर अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरपाटन ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

घटना का विवरण

9 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कंदेहली में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बना रहे हैं। सूचना पर थाना ताला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक कच्चे मकान की तलाशी ली, जहाँ 18 प्लास्टिक के डिब्बों में लगभग 150 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ।

लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सीता माझी पिता दीपू माझी (उम्र 40 वर्ष) निवासी कंदेहली थाना ताला बताया। पुलिस ने उसे सख्त चेतावनी दी और आगे ऐसी गतिविधि न करने की समझाइश दी।

जब्त व नष्ट किया गया सामान

  • 18 प्लास्टिक डिब्बों में लगभग 150 किलो महुआ लाहन, अनुमानित कीमत ₹10,000

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक महेन्द्र कुमार मिश्रा (थाना प्रभारी ताला), उप निरीक्षक नागेश्वर मिश्रा, प्रधान आरक्षक इच्छालाल तिवारी, प्रधान आरक्षक चंदन शुक्ला, आरक्षक आशीष मिश्रा एवं सैनिक धर्मदास दहिया की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें